दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान है. इनका जन्म 11 दिसम्बर 1922 में हुआ था. अपने बेहतरीन अभिनय से इन्होंने दर्शको के दिलों पर राज़ किया है.बॉलीवुड में बड़े से बड़े कलाकार भी इनकी बहुत इज्ज़त करते है और शारुख खान को ये अपने बेटे जैसे मानते है.
करियर की शुरुआत:
- 1944 में आई इनकी पहली फिल्म ज्वार भाटा थी.
- उसके बाद 1947 में आई फिल्म जुगनू जो बहुत बड़ी हिट थी.
- इस फिल्म से इनको इंडस्ट्री में पहचान मिली.
- 1948 में आई फिल्म शहीद ने तो जैसो इनको सफलता की बुलंदियों पर पंहुचा दिया था.
- इसके बाद इन्होंने कई सुपरहिट शबनम, जोगन , तराना, दीदार, कोहिनूर जैसी फिल्में की थी.
- 1960 में आई ‘मुग़ल-ए-आज़म’ की सफलता के बाद ये दर्शको के लोकप्रिय बन गए थे.
- 11 अक्टूबर 1966 में इन्होंने ‘सायरा बानो’ के साथ विवाह कर लिया था.
कई अवार्ड्स से नवाज़ा गया इन्हें:
- इन्हें 8 फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड से नवाज़ा गया.
- 1993 में इन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला था.
- 1991 में भारत सरकार द्वारा इन्हें पदमा भूषण अवार्ड मिला था.
- 1994 में इन्हें दादा साहब फाल्के अवार्ड से नवाज़ा गया था.
- अधिकतर अवार्ड्स मिलने की वजह से इनका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में भी शामिल हुआ है.
आज उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर हम उनको ढेर सारी शुभकामनाएं देते है और उनके अच्छे स्वस्थ की आशा करते है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें