हाल ही में बीएसएफ डीजी ने वार्षिक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान और भारत के लोगों में एक ही जींस हैं, दोनों देशों के लोग अच्छे है.

BSF ने ऑपरेशन का नाम रखा ‘रुस्तम’ :

  • हाल ही में प्रेस कांफ्रेस में बीएसएफ डीजी ने कई अहम मुद्दों पर बात की.
  • बीएसएफ डीजी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर बार्डर पर सर्जिकल स्ट्राइक में 5 जवान शहीद हुए थे.
  • जम्मू-कश्मीर में जो भी बीएसएफ ने ऑपरेशन किये हैं उनका नाम ऑपरेशन रुस्तम रखा गया है.
  • उन्होंने बताया 19 अक्टूबर की रात को आतंकियों के ग्रुप में पैट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था.
  • जिसमें 15 से ज्यादा पाक रेंजर्स को मारा गया है, 10 से ज्यादा आतंकियों को न्यूट्रेलाइज किया गया है.
  • वहीं 28 नवंबर को बीएसएफ ने तीन आतंकियों को न्यूट्रेलाइज किया था.
  • वहीं गुरूवार सुबह चमलियाल में सर्च आपरेशन के दौरान काफी छोटी सुरंग मिली है.
  • उन्होंने आशंका जताई है कि इस सुरंग का इस्तेमाल आतंकी कर रहे है.
  • डीजी बोले कि नाको पर ज्यादा काम चल रहा है, मॉर्डन हथियार, ज्यादा चौकसी, पैट्रोलिंग को बढ़ाया जाएगा.
  • हालांकि चमलियाल में मिली सुरंग की लोकेशन के बारें में कोई खुलासा नहीं किया गया है.
  • उन्होंने बताया कि जिस ट्यूबवैल में तीनों आतंकियों को न्यूट्रेलाइज किया गया था.
  • उसके पास फिल्ड में 2 बाई 2 की इंटरनेशनल बाउंड्री के आसपास टनल मिली है.

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें