हाल ही में देश के एक बेहतरीन कुश्ती के खिलाड़ी व फ़िल्मी जगत के जाने-माने कलाकार जिन्होंने ना केवल कुश्ती करके देश का मान बढ़ाया है बल्कि अपने अभिनय से लाखों लोगों को अपना बनाया है, बताया जा रहा है की हाल ही में इस महान व्यक्तित्व पर एक जीवनी लिखी गयी है.
लेखिका सीमा सोनिक अलिमचंद द्वारा रची गयी :
- भारत के एक नामी कुश्तीबाज़ व फ़िल्मी जगत के चहीते सितारे दारा सिंह माने हुए व्यक्तित्व हैं.
- अब उनके महान जीवन पर लेखिका सीमा सोनिक द्वारा एक जीवनी लिखी गयी है.
- बताया जा रहा है की इस किताब ने दारा सिंह के जीवन के उन पहलुओं को छुआ है,
- जिससे अब तक पूरा देश व् उनके चाहने वाले परिचित नहीं थे.
- दी दारा के नाम से लांच हुई यह किताब अपने आप में एक मिसाल बताई जा रही है.
- आपको बता दें की इस किताब के लांच पर दारा सिंह के पुत्र विन्दू दारा सिंह मौजूद रहे.
- इसके अलावा इस कार्यक्रम में अभिनेता अक्षय कुमार भी मौजूद रहे.
- विन्दू के अनुसार इस किताब का लांच होना उनका एक सपना पूरा होना है.
- वे काफी समय से इस किताब के लोगों के बीच आने का इंतज़ार कर रहे थे.
- आपको बता दें की इस किताब का लोगों ने खुले दिल से स्वागत किया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें