हाल ही में भारतीय रेलवे द्वारा दिल्ली-आगरा रूट पर शुरू की गयी ‘गतिमान एक्सप्रेस’ लोगों में काफी लोकप्रिय हुई थी, अब योजना है एक कदम आगे बढ़ने की। संभव है कि जून तक दिल्ली-मुंबई रुट पर आपको ‘टैल्गो ट्रेन’ का ट्रायल देखने को मिल जाए। रेल मंत्रालय ने स्पेनिश टैल्गो को हरी झंडी दे दी है, इसकी रफ़्तार 200 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। देखिये उस ट्रेन की एक झलक:
आपको बता दें कि अभी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई की दूरी आप 17 घण्टे में तय करते हैं, रेलवे का दावा है कि टैल्गो ट्रेन से ये सफर आप मात्र 12 घंटे में कर सकेंगे। यही नहीं विशेषज्ञों कि मानें तो इससे बिजली की काफी बचत होने की उम्मीद है, तो यह रेलवे और रेल यात्रियों दोनों के लिए दोहरा उपहार है।