पटना के गांधी मैदान में बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी के समर्थन में आज विश्व की सबसे लम्बी मानव श्रृंखला बनाई जा रही जो ग्यारह हज़ार किलोमीटर लम्बी होगी.कार्यक्रम में स्कूली बच्चे बड़ी उत्सुकता से भाग लेने पहुंचे हैं.बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद भी इस मानव श्रृंखला में हिस्सा लेंगें.

शराब की लत और शराब छोड़ने पर मुहिम

  • बिहार सरकार द्वारा कुछ समय पहले राज्य में शराब बंद कर दी गयी थी.
  • शराब बंदी पर जागरूकता फैलाने की ये मुहिम बेहद सराहनीय है.
  • इस कार्यक्रम में करोड़ों की जनता द्वारा भाग लेने की आशंका जताई जा रही थी.
  • कार्यक्रम की सफलता के लिए कई दिन से गांधी मैदान में रिहर्सल चल रहा है.
  • कल पटना हाईकोर्ट द्वारा इस कार्यक्रम के लिए हरी झंडी दे दी गयी थी.
  • कोर्ट ने प्रशासन को कार्यक्रम के लिए ख़ास इंतजाम करने के आदेश दिए थे.
  • ट्रैफिक नियन्त्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद की गयी है.

दो करोड़ से ज्यादा लोग लेंगें भाग

  • राज्य सरकार द्वारा ये दावा किया गया था इस कार्यक्रम में करोड़ों की संख्या भाग लेगी.
  • वीडियोग्राफी के लिए हेलीकॉप्टर के अलावा इसरो के सैटेलाइट का प्रयोग हो रहा है.
  • 45 मिनट तक ये कार्यक्रम चलेगा.जगह जगह मेडिकल टीम और पुलिस तैनात करने का प्रबंध किया है.
  • इस कार्यक्रम को आयोजित करना सरकार के लिए बेहद बड़ी चुनौती रहेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें