पटना में गंगा नदी में हुए हादसे में 25 लोगों की जान चली गई. लोग उत्सव में शामिल होकर नाव से वापस लौट रहे थे, तभी नाव गंगा में पलट गई और 25 लोग काल का ग्रास बन गये .
मकर सक्रांति के दौरान कार्यक्रम में हुआ हादसा
- सबलपुर गंगा दियारा में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित पतंगबाजी में हिस्सा लेने गए
- लोग हादसे के शिकार हो गए.हादसे के बाद राहत बचाव कार्य तुरंत शुरू हुआ.
- लोग उत्सव में शामिल होकर नाव से वापस लौट रहे थे, अचानक नाव गंगा में पलट गई.
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुःख जताया है साथ ही जांच के आदेश दिए हैं.
- नदी में डूबे शवों को बाहर निकालने वाले गोताखोर राजेंद्र साहनी ने बताया कि
- नाव की हालात दयनीय थी.उसमें 25 से ज्यादा लोगों को ले जाने की क्षमता नहीं थी
- जानकारी के अनुसार नाव में 50 से ज्यादा लोग थे.
स्थानीय गोताखोर राजेंद्र साहनी ने 25 में से 24 शवों को गंगा नदी में से बाहर निकाला.
- इस घटना के बाद प्रधानमत्री और मुख्यमंत्री ने मुआवजे का ऐलान किया है.
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे की जांच के भी आदेश दिए हैं.
- इस हादसे में मृतकों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है.
- पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
- नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में से मृतकों के परिजनों को
- 2-2 लाख रुपये देने की बात कही.पीएम ने गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार देने की भी घोषणा की है.
- आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने गंगा नदी पर नौका दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया.
- लालू प्रसाद ने मरे लोगों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा .
- यह दुर्घटना बहुत दुखद है .उन्होंने अपने आवास पर आयोजित
- चुड़ा-दही विरतण आयोजन को स्थगित कर दिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#25 लोगों की जान चली गई
#bihar CM
#Makar Sakranti celebration
#Nitish kumar announces compensation
#pm modiu over ganga tragedy
#Tragedy in ganga river
#गंगा नदी में हादसा
#गंगा नदी में हुए हादसे
#नदी से निकाली 24 लाशें
#नाव गंगा में पलट गई
#नाव में ओवरलोडिंग
#नितीश कुमार
#प्रधानमंत्री मोदी
#बिहार मुख्यमंत्री
#मकर संक्रांति
#सबलपुर गंगा दियारा
#हादसे का कारण