उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और उसके मंत्री लगातार एक्शन में दिखाई दे रहे हैं. विश्व हेरिटेज दिवस के अवसर पर आज योगी सरकार के आवास राज्य मंत्री सुरेश पासी अखिलेश सरकार में बने हेरिटेज ज़ोन का निरीक्षण करेंगे. बता दें की अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल लखनऊ के इस हेरिटेज जोन में बनाने में 182 करोड़ के बजट का इस्तेमाल किया गया था.
जनेश्वर मिश्र पार्क में LDA ने बर्बाद किये करोड़ों रूपए-
- आवास राज्य मंत्री सुरेश पासी ने 13 अप्रैल को जनेश्व मिश्र पार्क का निरीक्षण किया था.
- जिसमे निर्माण के दौरान बेहिसाब फिजूलखर्च करने का मामला सामने आया था.
- इस मामले में आवास राज्य मंत्री सुरेश पासी ने अपनी जांच में बड़े खुलासे किये हैं.
- बता दें कि जनेश्वर मिश्र पार्क के निर्माण के दौरान LDA ने करोड़ों रूपए बर्बाद किये हैं.
- इस पार्क में सिर्फ पानी के लिए ही करोड़ों रूपए पानी की तरह बहाए गए हैं.
- जिसमे वाटर हार्वेस्टिंग और जमीन में बोरिंग कर के पानी निकालने के लिए करोड़ों रुपये का कर्च किया गया है.
- गौरतलब हो की पार्क में 38 करोड़ लगाकर केवल घास और पेड़ ही लगाए गए हैं.
- जबकि 16 लाख रूपए में चीन से एक नाव मंगाने का भी मामला सामने आया था.
विश्व धरोहर दिवस पर सड़क से पत्थर निकलवाकर किया हेरिटेज जोंन का निरिक्षण!
Kashmir Gets its own Facebook
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें