इस समय देशभर में गाय को बचाने और उसकी रक्षा की मुहिम चल रही है।  खासकर उत्तर प्रदेश में, लेकिन इसी राज्य के एक शहर दो गायों और एक बैल की गोशाला में बदइंतजामी के कारण दम तोड़ने की खबर आई है। गौशाला में गायों की मौत की खबर सामने आने के बाद हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ के बीच गुस्सा फूटा।

बदइंतजामी के कारण दो गाय, एक बैल ने तोड़ा दम :

  • गायों को बचाने और उसकी रक्षा के लिए सबसे ज्यादा हल्ला यूपी में मचा हुआ है।
  • यहां गायों को लेकर हर दिन गौरक्षक तरह-तरह की मुहिम चला रहे हैं।
  • लेकिन कानपुर के महराजपुर स्थित सफीपुर गौशाला की जो तस्वीरें सामने आई हैं,
  • वह गौरक्षा का राग अलापने और गौशाला की देख-रेख करने वालों की पोल खोलने के लिए काफी है।
  • सफीपुर गौशाला में बदइंतजामी का आलम ऐसा कि गायों को ठीक से चारा तक नहीं मिल रहा है।
  • चारा न मिलने के कारण भूख-प्यास से दो गाय और एक बैल की तड़प-तड़प कर मृत्यु हो गई।
  • भीषण गर्मी पड़ रही है, इसके बावजूद गौशाला में न तो गायों को पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी है।
  • और न ही इनके खाने के लिए भरपूर चारा उपलब्ध है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें