[nextpage title=”AZADI SPECIAL:हिंदी सिनेमा की ये 10 फिल्में जगाती हैं देशभक्ति!” ]
हिन्दी सिनेमा में ऐसी अनेक फिल्में बन चुकी हैंं जो हमें जंगे आजादी की याद दिलाती है। इन फिल्मों के देखने के बाद देशभक्ति जाग उठती है और हमें अपने देश के प्रति गर्व की भावना महसूस हाेेने लगती है। यह फिल्में उस दर्द को हम सबके सामने लाईं जिसे शायद ही हम कभी महसूस कर पाते। ऐसी ही दस फिल्मों के बारे में हम आपको जानकारी देने वालेे है।
1.शहीद- 1965
‘शहीद’ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित फिल्म थी। भगत सिंह के जीवन पर 1965 में बनी यह देशभक्ति की सर्वश्रेष्ठ फिल्म थी। जिसकी कहानी स्वयं भगत सिंह के साथी बटुकेश्वर दत्त ने लिखी थी।
[/nextpage]
[nextpage title=”AZADI SPECIAL:हिंदी सिनेमा की ये 10 फिल्में जगाती हैं देशभक्ति!” ]
2.आनंद मठ- 1952
1952 में आई फिल्म ‘आनंद मठ’ बंकिम चंद्र चटर्जी के नॉवल पर आधारित थी। फिल्म संन्यासी क्रांतिकारियों की आजादी की लड़ाई की कहानी थी जो 18वीं शताब्दी में अंग्रेजों के खिलाफ हुई थी। इस फिल्म में ‘वंदे मातरम’ गीत का भी इस्तेमाल किया गया था।
[/nextpage]
[nextpage title=”AZADI SPECIAL:हिंदी सिनेमा की ये 10 फिल्में जगाती हैं देशभक्ति!” ]
3.बॉर्डर- 1997
फिल्म ‘बॉर्डर’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी। इस फिल्म की कहानी एक सत्य घटना से प्रेरित थी. इस फिल्म में भारत-पाक युद्ध के समय लड़े गए लोंगेवाला युद्ध को विस्तार से समझाया गया है।
[/nextpage]
[nextpage title=”AZADI SPECIAL:हिंदी सिनेमा की ये 10 फिल्में जगाती हैं देशभक्ति!” ]
2012 में आई फिल्म ‘चिटगॉन्ग’ 1930 के कम चर्चित वाक्या पर आधारित थी, जिसमें एक स्कूल मास्टर (मनोज वाजपेयी) की अनुवाई में स्कूल के बच्चे और जवान औरतें अंग्रेजी हुकूमत से भिड़ जाते हैं। इंडियन हिस्ट्री में पहली बार एक आर्मी स्कूल के लड़के और उनके टीचर ब्रिटिश आर्मी को मात दे देते हैं।
[/nextpage]
[nextpage title=”AZADI SPECIAL:हिंदी सिनेमा की ये 10 फिल्में जगाती हैं देशभक्ति!” ]
5.गांधी- 1982
‘गांधी’ 1982 में बनी मोहनदास करमचंद गांधी के वास्तविक जीवन पर आधारित फिल्म थी। फ़िल्म का निर्देशन रिचर्ड एटनबरोघ द्वारा किया गया है और इसमें बेन किंग्सले गांधी की भूमिका में है। इस फिल्म के लिए दोनों को अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
[/nextpage]
[nextpage title=”AZADI SPECIAL:हिंदी सिनेमा की ये 10 फिल्में जगाती हैं देशभक्ति!” ]
6.हकीकत- 1964
1964 में आई फिल्म ‘हकीकत’ ऐसे सैनिकों की टुकड़ी की कहानी थी, जो लद्दाख में भारत-चीन युद्ध के दौरान सोचते हैं कि उनकी मौत निश्चित है लेकिन उनमें से कुछ सैनिकों को कैप्टन बहादुर सिंह (धर्मेंद्र) बचाने में सफल हुए थे।
[/nextpage]
[nextpage title=”AZADI SPECIAL:हिंदी सिनेमा की ये 10 फिल्में जगाती हैं देशभक्ति!” ]
7.लक्ष्य- 2004
‘लक्ष्य’ 2004 में बनी हिन्दी भाषा की फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म थी। इसके अभिनेता ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, ओम पुरी और बोमन ईरानी हैं। ऋतिक लेफ्टिनेंट करण शेरगिल (बाद में कार्यवाहक कप्तान) की भूमिका में हैं, जो अपनी टीम का नेतृत्व कर आतंकवादियों पर जीत पाते हैं।
[/nextpage]
[nextpage title=”AZADI SPECIAL:हिंदी सिनेमा की ये 10 फिल्में जगाती हैं देशभक्ति!” ]
8.द लेजेंड ऑफ भगत सिंह- 2002
2002 में राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ में अजय देवगन भगत सिंह का किरदार निभाते नजर आए। फिल्म भगत सिंह की जिंदगी पर आधारित थी जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी।
[/nextpage]
[nextpage title=”AZADI SPECIAL:हिंदी सिनेमा की ये 10 फिल्में जगाती हैं देशभक्ति!” ]
1967 में आई फिल्म ‘उपकार’देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म है, जिसे बनाने का उद्देश्य था ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा बुलंद करना. फिल्म की कहानी राधा (कामिनी कौशल) और उसके दो पुत्रों भारत (मनोज कुमार) व पूरन (प्रेम चोपड़ा) की कहानी है।
[/nextpage]
[nextpage title=”AZADI SPECIAL:हिंदी सिनेमा की ये 10 फिल्में जगाती हैं देशभक्ति!” ]
10.मंगल पांडे: द राइजिंग- 2005
फिल्म ‘मंगल पांडे: द राइजिंग’ क्रांतिकारी मंगल पांडे की जिंदगी और उनके संघर्षों के इर्द-गिर्द घूमती है। मंगल पांडे को 1857 में ब्रिटिश ऑफीसरों पर हमले के लिए जाना जाता है और इसे अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई का आगाज भी माना जाता है।
[/nextpage]