फिल्म निर्माता व निर्देशक अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री मोदी पर फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पर बैन लगाने को लेकर निशाना साधा है। जिसमें अनुराग कश्यप ने एक के बाद एक ट्वीट कर पीएम मोदी को 25 दिसंबर को पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए माफ़ी मांगने को। कहा है।
अनुराग कश्यप का करन जौहर को समर्थन :
- करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की मुसीबतें तो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं।
- ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म पर एक के बाद एक रुकावट आती ही रहती है।
- उरी हमले के बाद एमएनएस ने सभी पाकिस्तानी एक्टर्स को धमकी दी थी।
- जिसके बाद फवाद खान और माहिरा खान वापस पाकिस्तान लौट गये थे।
- लेकिन इस दोनों एक्टर्स के जाने से फिल्म निर्माताओं को काफी नुकसान हुआ है।
- साथ ही पाकिस्तानी एक्टर्स की फिल्मों पर बैन भी लगाया गया था जिससे करन जौहर बहुत दुखी थें।
- लेकिन अब करन की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
यह भी पढ़े :भारत-पाक तनाव के बीच ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को मिला यू.ए सर्टिफिकेट!
- फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने मुख्य भूमिका निभाई है।
- साथ ही रणबीर कपूर,ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं।
- अनुराग ने इस पर करन का साथ देते हुए पीएम मोदी को ट्वीट कर कहा है।
- ‘पीएम मोदी सर आपने पाकिस्तान के दौरे के लिए अभी तक माफ़ी नही मांगी है।’
then that was before he went to Pakistan.. Then, he toh surely must say sorry na..
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 16, 2016
- उसी दौरान करन जौहर भी अपनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग कर रहें थें।
- अनुराग ने ट्वीट में कहा कि ‘आपका विदेशी दौरा हमारे द्वारा दिए गए टैक्स पर ही होता है।
- इसके विपरीत हम लोग जो फिल्म बनाते हैं उस पर भी टैक्स देते हैं।
@narendramodi and you actually diverted your trip on our tax money,while the film shot then was on money on which someone here pays interest
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 16, 2016
- महाराष्ट्र,गुजरात,कर्नाटक और गोवा में पाक एक्टर्स की फ़िल्में रिलीज़ नही की जाएँगी।
- जिस वजह से दीवाली पर रिलीज़ होने जा रही करन जौहर की फिल्म मुसीबत में पड़ती नज़र आ रही है।
यह भी पढ़े :तस्वीरें : देखे `बाहुबली 2 में कैसा होगा एक्शन का धमाका !
The World must learn from us.. We solve all our problems by blaming it on movies and banning it.. #ADHM . With you on this @karanjohar
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 15, 2016