नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी ‘विसारानाई’ फिल्म को भारत की तरफ से विदेशी भाषा फिल्म कैटगरी में 2017 के ऑस्कर अवॉर्ड के लिए चुना गया है। जिससे फिल्म निर्माता बेहद खुश हैं।

सुपरहिट फिल्मों में से चुनी गयी ‘विसारानाई’ फिल्म :

हैरी की फिल्म ’31 अक्टूबर’ 1984 की सच्ची घटनाओं पर आधारित!

फिल्म ‘विसारानाई’ की सच्चाई :

  • वेत्रिमारन इस फिल्म के डायरेक्टर हैं।
  • फिल्म के प्रोड्यूसर तमिल सुपरस्टार धनुष हैं।
  • ये फिल्म लेखक एम चंद्रकुमार के नॉवेल ‘लॉक अप’ पर आधारित है।
  • तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने इस फिल्म को विश्व की सबसे अच्छी फिल्म बताया है।
  • ‘विसारानाई’ में पुलिस की बर्बरता ,भ्रस्टाचार और अन्याय को दिखाया गया है।
  • फिल्म चार मजदूरों की कहानी पर आधारित है।
  • जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर लेती है।
  • तब शुरू होता है उन मजदूरों पर पुलिस का क्रूर अत्याचार।
  • इस फिल्म के इंटरनेशनल वर्जन में कोई म्यूजिक नही है।
  • लेकिन जो सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी उसमें म्यूजिक होगा।
  • फिल्म में दिनेश रवि, समुतिराकनी, अजय घोष, किशोर, आनंदी और आदुकलाम मुरूगदोस हैं।

‘विसारानाई’ को मिले अवॉर्ड :

  • इस फिल्म को 63वें फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फीचर फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है।
  • साथ ही तीन और अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।
  • एक्टर समुथीकारानी ने इस फिल्म में पुलिस का रोल निभाया है।
  • जिन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।
  • एडिटिंग के लिए भी फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था।
  • 2015 में 72वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर किया गया था।
  • जहाँ इस फिल्म को एमनेस्टी इंटरनेशनल इटैलिया अवॉर्ड भी मिला था।
  • तेलुगु में यह फिल्म ‘विचाराना’ नाम से रिलीज़ की जाएगी।
  • यह फिल्म धनुष की कंपनी वुंडरबार फिल्म्स द्वारा रिलीज की जाएगी।
  • भारत  की तरफ से यह  ऑस्कर में जाने वाली नवीं तमिल फिल्म है।

‘फिल्म से ज्यादा एक अभियान है ‘पिंक’ :अमिताभ बच्चन

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें