अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आज 43 साल की हो गई हैं लेकिन उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर हैं. वह आज भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं जितनी तब लगती थीं जब कई देशों की सुंदरियों को हराकर 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज पहना था. इनकी आँखों की मस्ती की पूरी दुनिया दीवानी है. आज ऐश्वर्या बच्चन खानदान की बहु की भूमिका बखूबी निभा रही है.
1973 को हुआ था ऐश्वर्या राय का जन्म-
- बॉलीवुड में सुंदरता का पर्याय माने जाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन का सोमवार को जन्मदिन है.
- उनका जन्म मैंगलोर में हुआ, कुछ वर्ष के बाद उनका परिवार मुंबई आ गया.
- ऐश्वर्या राय आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं.
- इसके लिए उन्होंने एक इंस्टिट्यूट में एडमिशन भी ले लिया था.
- लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए बाद में उन्होंने वह कोर्स बीच में ही छोड़ दिया.
- साल 1994 में ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.
अफेयर-
- सलमान खान के साथ ऐश की रिलेशनशिप भी खासी सुर्खियों में रही.
- बाद में ऐश के साथ विवेक ओबेरॉय का नाम भी जोड़ा गया.
- ऐश्वर्या राय बच्चन ने लंबे समय के बाद 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की.
- यह एक लव मैरिज थी
- आज ऐश्वर्या एक सफल अभिनेत्री हैं.
- एक बहुत ख्याल रखने वाली पत्नी और आराध्या नाम की एक प्यारी सी बच्ची की मां हैं.
ख़ूबसूरती के साथ-साथ अभिनय में भी है दमदार-
- ‘देवदास’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘रेनकोट’, ‘चोखेरबाली’, ‘ताल’, ‘मोहब्बतें’, ‘जोधा अकबर’, ‘खाकी’, ‘धूम 2’ और ‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं हैं.
- ऐश्वर्या राय की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ है जिसमें वह एक शायरा के रूप में नज़र आ रही हैं.
देश-दुनिया में है इनके चर्चे-
- ऐश्वर्या को हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही कन्नड़,मराठी, तमिल और तुलू भाषा का भी ज्ञान हैं.
- वो पहली भारतीय अभिनेत्री हैं, जिनकी मूर्ति मैडम तुसाद म्यूजियम में सबसे पहले लगाई गई थी.
- ऐश्वर्या राय बच्चन एक मात्र ऐसी भारतीय सेलेब्रिटी हैं, जिन्होंने पेप्सी और कोका-कोला दोनों प्रतिस्पर्धी ब्रांड का विज्ञापन किया है.
- ऐश को अब तक चुनी गईं मिस वर्ल्ड में वोटिंग के आधार पर दो बार (2000, 2010) सबसे ज्यादा खूबसूरत घोषित किया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें