दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी आरोप लगाया है कि उन्होने भारतीय जनता पार्टी के कहने पर फिल्म उड़ता पंजाब पर सेंसर की कैंची चलाई है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘पहलाज निहलानी का बयान (फिल्म के सह निर्माता अनुराग कश्यप को आम आदमी पार्टी से जोड़ना) स्पष्ट करता है कि उन्होंने बीजेपी के निर्देश पर फिल्म पर रोक लगाई है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सच को छुपाने के अलावा मोदी सरकार से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला करते हुए ट्विट किया कि आप क्या खाएँगे, क्या पहनेंगे, क्या बोलेंगे, क्या देखेंगे, क्या पढ़ेंगे – अब ये सब RSS और मोदी जी तय करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत ही डरावना है कि हमें इतनी भी आजादी नहीं है कि हम यह तय कर सकें कि हमें क्या देखना और क्या करना है।

आप नेता आशीष खेतान ने निहलानी के लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पंजाब में ड्रग की समस्या सामने आने से सरकार डर रही है। लोगों को पंजाब सरकार की सच्चाई का पता चलना चाहिए।  पंजाब के युवाओं में नशे की लत एक फिल्म के रिलीज होने से बड़ी समस्या है, फिल्म को रोक देने से नशे की समस्या से मुक्ति नहीं मिलेगी। इसके बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्विट कर कहा है पंजाब का युवक नशे में बरबाद हो चुका है, और उन्होने मांग की, कि सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए।

इससे पहले सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष निहलानी ने फिल्म के सह-निर्माता अनुराग कश्यप आरोप लगाया था कि कश्यप ने ‘उड़ता पंजाब’ के जरिए पंजाब राज्य की छवि खराब दिखाने के लिए ‘आप से पैसे लिए’ जिसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री में काफी चर्चा है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें