रितिक रोशन स्टारर फिल्म ‘बैंग बैंग’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद इन दिनों एक इंडो-चाइनीज़ के प्रोडक्शन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में इंडिया व चाइना दोनों देशों के कलाकार नज़र आयेंगें. इस फिल्म का वर्किंग टाइटल ‘लव इन बीजिंग’ है. जिसमें एक चाइनीज़ युवा को भारतीय युवती से प्यार हो जाता है. लेकिन अभी तक यह तय नही हो पाया है कि इस फिल्म की एक्ट्रेस कौन होगी प्रियंका चोपड़ा या दीपिका पादुकोण.
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद से ख़ास बातचीत :
- सिद्धार्थ आनंद एक इंडो-चाइनीज फिल्म बनाना चाहतें हैं जिसमें दोनों देशों के कलाकार नजर आयेंगें.
- इस इंडो-चाइनीज फिल्म का नाम ‘लव इन बीजिंग’ रखा जायेगा.
- जिसमें एक भारतीय युवती का रोल प्रियंका या दीपिका निभा सकती है.
- लेकिन अभी इन अभिनेत्रियों को तय नही किया जा सका है.
- फिल्म में मुख्य किरदार चाइनीज एक्टर डेंग चाओ निभायेंगें.
- सिद्धार्थ ने बताया कि यह फिल्म क्रॉस कल्चरल रोमांस की एक प्रेम कहानी पर आधारित होगी.
- जिसकी कहानी बीजिंग के बैकग्राउंड पर सेट की जा रही है.
- डेंग चाओ का नाम मुझे इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने बताया था.
- लेकिन इस फिल्म में सब कुछ फाइनल तभी होगा जब मैं चीन जाऊँगा.
- मैं इस फिल्म के जरिए दोनों देशों की संस्कृतियों का पता लगाना चाहता हूँ.
- इसके साथ ही सिद्धार्थ आनंद चाइनीज भाषा भी सीख रहे हैं.
- ताकि सिद्धार्थ इस भाषा के जरिये अपनी क्रू और कास्ट से बात कर सकें.
- इतना ही नही इस फिल्म में स्टार्स हिंदी के साथ चाइनीज बोलते भी नज़र आयेंगें.
- चीनी और भारतीय राइटर इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर लगातार काम कर रहे हैं.
- जो इस साल दिसंबर तक लॉक हो जाएगी.
- फिल्म के को-प्रोड्यूसर और अजीत ठाकुर ने बताया कि यह फिल्म अगले साल अप्रैल से जून के बीच दोनों देशों में शूट होगी.
- इन्होनें यह भी बताया कि इस फिल्म में कोई ए लिस्ट एक्ट्रेस ही होगी जो अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुकी हो.
- अजीत ठाकुर के इस बयान का पूरा इशारा प्रियंका और दीपिका पर है.
- क्योंकि दोनों ही हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
- दीपिका ने ‘ट्रिपल एक्स’ में विन डीजल के साथ काम किया है.
- प्रियंका ने अमेरिकी स्टार ड्वेन जॉनसन के साथ स्क्रीन शेयर की है.
यह भी पढ़े :‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘शिवाय’ की एडवांस बुकिंग शुरू!
यह भी पढ़े :‘ऐ दिल है मुश्किल’ पाकिस्तान में हुई बैन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें