प्रत्येक वर्ष कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन से ही पंच दिवसीय त्योहार शुरू होता है. जो भाई दूज के साथ समाप्त होता है. धनतेरस का पर्व दीपावली के दो दिन पहले मनाया जाता है. भारत देश में सभी लोग बहुत धूम धाम से धनतेरस का पर्व मानतें हैं. आज के दिन सभी लोग अपने घर के लिए कुछ ना कुछ नया खरीद कर लाते हैं. साथ ही सोना व चांदी भी खरीदतें हैं. बॉलीवुड ने भी कुछ इस अंदाज़ में धनतेरस की बधाई दी है.
धनतेरस की बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने दी बधाई :
- बॉलीवुड के कलाकारों ने धनतेरस के ख़ास पर्व की अपने सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह बधाई दी है.
- अक्षय कुमार ने अपने अंदाज़ में दी धनतेरस की बधाई.
The countdown to Diwali begins! May this auspicious day bring prosperity and happiness in all your lives 😁 #HappyDhanteras
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 28, 2016
- ऋषि कपूर ने कुछ इस तरह धनतेरस की दी बधाई.
Wishing all a very "Happy Dhanteras" pic.twitter.com/8aKbCvtxXe
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 28, 2016
- बॉलीवुड के सदबहार एक्टर अनिल कपूर ने भी दी बधाई.
May goddess Laxmi bring you wealth & prosperity as you journey towards greater success !!! #HappyDhanteras
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) October 28, 2016
- जूही चावला ने अपने फैन्स को कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई.
Here's a simple way to make rangoli that I've learnt. I'm trying it out. You can too!! Happy dhanteras 🙏🏼😊 pic.twitter.com/FnpfT55wCY
— Juhi Chawla Mehta (@iam_juhi) October 28, 2016
- माधुरी दीक्षित ने भी धनतेरस के ख़ास पर्व की दी बधाई.
Happy Danteras!! And Diwali begins… https://t.co/oYaKfE7GAW
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) October 28, 2016
- मधुर भंडारकर ने आज के पर्व की कुछ अपने अदाज़ में दी बधाई.
#HappyDhanteras to Everyone. May the wealth of happiness, peace and prosperity always be with you. pic.twitter.com/oTFLaS6veb
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) October 28, 2016
- अमीषा पटेल ने धनतेरस की कुछ इस तरह दी बधाई.
Wishing all my fans love life n prosperity.. lots of happiness pic.twitter.com/6sLkHX5OIt
— ameesha patel (@ameesha_patel) October 28, 2016
- धनतेरस का त्यौहार आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है.
- हर जगह बाजारों में खरीददारी करने वालों की भीड़ लगी हुई हैं.
- आज के दिन लोग अपने घर के लिए तरह-तरह की चीजें खरीदतें हैं.
- धनतेरस पर सबसे ज्यादा लोग सोना व चांदी खरीदतें हैं.
- आज के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़े :दिवाली मनाने पूरे परिवार संग मालदीव गए अभिनेता अक्षय कुमार!
यह भी पढ़े :‘ऐ दिल है मुश्किल’ पाकिस्तान में हुई बैन!