बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा चाहती है कि बतौर निर्माता उनकी आने वाली फिल्म सरवन में उनके पिता के गीत को शामिल किया जाए. उन्होंने इस बात की खबर सोशल मीडिया पर दी थी उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ‘यह अनुवाद बेहद ख़ास है’ जब इसे सुनो तो वास्तव में ऐसा लगा कि मेरे पिता पास है’.
ट्वीट में लिखा :
- प्रियंका चिपड़ा ने लिखा कि ‘यह अनुवाद बेहद ख़ास है’ जब इसे सुनो तो वास्तव में ऐसा लगा कि मेरे पिता पास है’.
- उन्होंने ये भी लिखा कि ‘मेरे पिता डॉक्टर अशोक चोपड़ा का गोबिंद सिंह के मशहूर शब्द का पाठ ‘सरवन में’ है.
- प्रियंका ने कहा कि उनके पिता ने बहुत पहले रिकॉर्ड कराया था.
- लेकिन तबियत ख़राब के चलते उस समय इसे रिलीज़ नहीं किया जा सका.
- प्रियंका ने अन्य पोस्ट में कहा कि सरवन बनाने की मेरी वास्तविक वजहों में से एक है.
- इनके पिता का निधन जून 2010 में हुआ था.
- प्रियंका आजकल अपनी आने वाली फिल्म बेवाच के रिलीज़ में थोड़ा व्यस्त है.
- उनकी फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में आएगी.
यह भी पढ़े : ऋतिक की फिल्म ‘काबिल’ ने रिलीज़ से पहले कमायें 30 करोड़!
यह भी पढ़े : 29 जनवरी से शुरू होगी संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें