बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अपने समय की एक सफल एक्ट्रेस रहीं हैं। जिन्होंने अपने जीवन में एक से एक हिट फ़िल्में दी हैं।अपनी सभी फिल्मों में हेमा मालिनी ने हर बार दर्शकों का दिल जीता है। आज बॉलीवुड की ये ड्रीम गर्ल 67 साल की हो गयी हैं। बॉलीवुड की अभिनेत्री से लेकर सांसद तक और नृत्य समारोहों के मंच से लेकर छोटे परदे तक हर जगह हेमा मालिनी ने लोगों का दिल जीता है।
हेमा के जन्मदिन पर कुछ ख़ास :
- हेमा 14 वर्ष की थी तभी से फिल्म निर्माता उनके दरवाज़े पर दस्तक देने लगे थें।
- फिल्म निर्माता श्रीधर ने फोटोसेशन के लिए हेमा को उम्र में बड़ी दिखाने के लिए साड़ी पहनाई थी।
- ड्रीम गर्ल ने 1961 में तेलगु फिल्म ‘पांडव वनवासन’ में एक नर्तकी का किरदार निभाया था।
- हेमा को पहली बार हिंदी फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ (1968) में अभिनय करने का मौका मिला था।
- इस फिल्म में उस समय के सुपरस्टार राज कपूर हेमा के साथ थे।
- हेमा के लिए राज कपूर ने कहा था कि एक दिन यह लड़की हिंदी सनेमा की बहुत बड़ी स्टार बनेगी।
- ऐसा हुआ भी उस समय हेमा मालिनी हर निर्माता की पसंद बन गयी थी।
- हर एक निर्माता उन्हें अपनी फिल्म में लेने को बेक़रार था सब हेमा से ही अपनी फ़िल्में साइन कराते थें।
यह भी पढ़े :आज है टेलीविजन और भारतीय फिल्म जगत के अभिनेता राजीव खंडेलवाल का जन्मदिन!
हेमा की खूबसूरती के दीवाने :
- अपनी फिल्मों से हेमा ने दर्शकों का तो दिल जीता ही लेकिन अपने साथ में काम करने वाले अभिनेताओं का भी दिल जीत लिया।
- बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी की खूबसूरती के बहुत से अभिनेता दीवाने थें।
- संजीव कुमार तो हेमा को अपना दिल ही दे बैठे थें और वे हेमा से तो शादी भी करना चाहतें थें।
- लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
- संजीव कुमार के ही दोस्त जीतेंद्र भी हेमा की खूबसूरती के दीवाने थें।
- जीतेन्द्र ने तो हेमा से अपने दिल की बात तक कह दी थी लेकिन जीतेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा ने सब खत्म कर दिया।
- उसके बाद हेमा का दिल शादीशुदा धर्मेन्द्र पर आ गया लेकिन दोनों के परिवारों को उनका ये रिश्ता मंजूर नही था।
- धर्मेन्द्र ने एक शर्त रखी थी कि वो अपनी पहली पत्नी और बच्चों को कभी नही छोड़ेंगें।
- धर्मेन्द्र के प्यार में पूरी तरह डूब चुकी हेमा ने उनकी यह शर्त मान ली।
- दिलावर खान के नाम से धर्मेन्द्र ने हेमा से दूसरी शादी की थी।
- हेमा एक बेहतरीन डांसर भी हैं जिन्होनें भरतनाट्यम,कुचिपुड़ी और ओडिसी में देश विदेश में स्टेज परफॉरमेंस दी है।
- 2004 में हेमा मालिनी ने राजनीति में कदम रखा था अभी हेमा मथुरा से लोकसभा सांसद हैं।
यह भी पढ़े :वीडियो: इस ‘भोजपुरी ‘हॉट सॉंग’ को 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें