हिन्दी फिल्मों के अभिनेता तुषार कपूर बिना शादी किये ही पिता बन गये है। ये खबर सच में बेहद अजीब है लेकिन सच है। दरअसल बात ये है कि तुषार ने सरोगेसी प्रोसेस का सहारा लिया है। बालाजी टेलीफिल्म्स और बालाजी मोशन पिक्चर्स के को-ऑनर तुषार के पिता बनने की यह खबर फिल्म इंडस्ट्री में सबके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।
तुषार बॉलीवुड ऐसे पहले मेल एक्टर हैं जो बिना शादी किए सरोगेसी के जरिए बच्चे के पिता बनें हैं और तुषार ने अपनी इस खुशी के जरिए बॉलीवुड के कई एलिजिबल बैचलर के लिए पिता बनने का रास्ता जरूर खोल दिया है। तुषार ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। तुषार के पिता जीतेन्द्र भी बेटे के इस कदम से बेहद उत्साहित हैं और उनका कहना है लक्ष्य का दादा बनकर वे खुशी महसूस कर रहे हैं।
अपनी फैमली में आये इस नन्हे मेहमान को लेकर तुषार का कहना है कि वो अपने बेटे को पाकर बेहद खुद है। एक पिता बनने की इच्छा उनके अन्दर काफी पहले से हिलोरे मार रही है। अब आकर उनकी ये इच्छा पूरी हुई है। उनका बेटा आज उनकी जिन्दगी का सबसे एक अहम हिस्सा बन गया है। तुषार कपूर ने आगे कहा कि उनका पूरा परिवार अपने घर के इस नये मेहमान काेे लेकर काफी खुश है। सरोगेसी तकनीक पर बात करते हुए तुषार ने कहा कि इस मेडिकल प्रोसेस की बदौलत अब सिंगल लोग भीी पैरेंटहुड का विकल्प चुन सकते हैं।
अपको बताते चले कि इससे पहले आमिर खान भी सरोगेट मदर के जरिए बाप बन चुके हैं। सरोगेसी के जरिए उन्हें और किरण राव को आजाद नामक बेटा हुआ था। वहीं शाहरुख भी आईवीएफ तकनीक के जरिए अबराम के पिता बने थे।