एक रिपोर्ट में सामने आया है कि कुल 400 करोड़ रुपये के नकली नोट लोगों के पास हैं। आप ये जानकर दंग रह जाएंगे कि देश में हर दस लाख में से 250 नोट नकली है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक ख़बर के मुताबिक,नकली नोटों पर किये गए अध्ययन से मालूम हुआ है कि इंडियन मार्केट में हर साल लगभग 70 करोड़ रुपए के नकली नोटों चलाए जाते है। ये हैरान करने वाला खुलासा ‘नकली भारतीय करेंसी नोट के सर्कुलेशन की मात्रा के आंकलन’ के अध्ययन पर किया गया है, जो भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) कोलकाता ने किया है।
इस रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया गया है कि 100 और 500 के नकली नोटों के पता लगने की दर 1000 के नोटों के पता लगने की दर से लगभग 10 प्रतिशत ज्यादा है। 1000 के नकली नोटों में ये आंकड़ों 50 प्रतिशत हो सकता है।
उपरोक्त आंकड़ों को भारत जारी ने भी माना है। इस चौंका देने वाले खुलासे के बाद नए ‘आर्थिक आतंकवाद’ का मुकाबला करने के लिए मजबूत उपायों के लिए एक योजना बनाई गई है। इसमें एनआईए के साथ सीबीआई, आईबी, डीआईआई और रॉ और राज्य पुलिस विभाग भी साथ होंगे।
ऐसे में ये सवाल उठता है कि अगर इतनी भारी तादात में मार्केट में नकली नोट मौजूद हैं तो ये आम और हम किसी के पास भी हो सकते हैं।