9 मई को होने वाले अक्षय तृतीया के पर्व के अवसर पर सोने और चांदी का व्यवसाय करने वाली कंपनी एमएमटीसी पैंप ने शुक्रवार को ‘तोला’ नाम से एक नया सोने का सिक्का लॉन्च किया।
कम्पनी के प्रबंध निदेशक राजेश खोसला ने बताया कि ‘सदियों से सोने को तोला में मापा जाता रहा है लेकिन कुछ समय पहले मीट्रिक प्रणाली के आने के बाद इस एतिहासिक माप को लोग भूल गये। इसलिए हमने यह ‘तोला’ सिक्का लाकर लोगों में इस पौराणिक ज्ञान और धरोहर को बचाये रखने का प्रयास किया है।
एमएमटीसी पैंप देश की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमएमटीसी और स्विटजरलैंड की पीएएमपी (पैंप) का संयुक्त उद्यम है। इसकी सालाना 200 टन सोना और 600 टन चांदी की शोधन क्षमता है।
जानिए तोला की खासियतः
- ‘तोला’ अष्ठकोणीय आकार का सोने का सिक्का है।
- एक तोला सिक्के का वजन 11.6639 ग्राम है।
- इसे 99.99 शुद्धता वाले सोने से तैयार किया गया है।
- इस वित्त वर्ष में कंपनी ऐसे 5 लाख सिक्के तैयार करेगी।
- इसे पारंपरिक माप की विधी से तैयार किया गया है।
अक्षय तृतीया का महत्वः
वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस दिन को अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है। इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 9 मई, को है। मान्यता है कि इस दिन किए गए उपाय शीघ्र ही शुभ फल प्रदान करते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें