उत्तर प्रदेश में अब छात्रवृत्ति पाने के लिए छात्रों को आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। आधार कार्ड के बिना छात्र छात्रवृत्ति के लाभ नहीं उठा पाएंगे।

नौवीं क्लास से लेकर पीएचडी के लिए भी आधार कार्ड जरुरी:

  • उत्तर प्रदेश में बिना आधार कार्ड छात्रवृत्ति देने पर रोक लगा दी है।
  • सभी छात्रों को अपना आधार कार्ड देना अनिवार्य कर दिया गया है।
  • बिना आधार कार्ड के छात्रवृत्ति का लाभ विद्यार्थी नहीं उठा पाएंगे।
  • सूबे में नौवीं क्लास से लेकर पीएचडी कर रहे विद्यार्थियों को भी आधार कार्ड जमा कराना अनिवार्य हो गया है।
  • यह नियम इस साल जुलाई से लागू किया जायेगा।
  • प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग सुनील कुमार ने यह जानकारी दी।
  • गौरतलब है कि, छात्रवृत्ति में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए यह नियम बनाया गया है।
  • देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि, जिन योजनाओं में सरकारी धन इस्तेमाल हो रहा है, उन सभी योजनाओं के लिए आधार कार्ड जरुरी है।
  • इसके साथ ही आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को सरल करने के लिए स्कूलों में कैंप लगाये जायेंगे।
  • आधार कार्ड बनवाने के लिए क्लास 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स 1 से 31 जुलाई तक आधार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा क्लास 11 से इंजीनियरिंग, ग्रेजुएशन और पीएचडी तक के स्टूडेंट्स 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें