अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी-2 को रिलीज़ हुए एक हफ्ता हो गया है लेकिन हफ्ते के दुसरे दिन भी जॉली एलएलबी-2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने अब तक डोमेस्टिक बॉक्सऑफिस पर 95.44 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है वही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड सौ करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में है. यह फिल्म अक्षय और हुमा की पहली फिल्म है जिसमे दोनों साथ में काम किया है.
वर्ल्डवाइड यह फिल्म सौ करोड़ के पार :
- इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन20 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- वही इस फिल्म ने दुसरे दिन 31 तीसरे दिन 19.95 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- यह फिल्म चौथे दिन कुछ ख़ास कमाल नही दिखा पायी और कमाएं बस 26 करोड़.
- जॉली एलएलबी-2 ने पांचवे दिन07 करोड़ , छठे दिन 5.89 करोड़ का कलेक्शन किया.
- वही सातवें दिन 03 करोड़ और आंठवे दिन 4.14 का कलेक्शन किया है.
#JollyLLB2 is nearing ₹ 100 cr… Collected ₹ 17.73 cr in Wknd 2… [Week 2] Fri 4.14 cr, Sat 6.35 cr, Sun 7.24 cr. Total: ₹ 95.44 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 20, 2017
- इस फिल्म ने हफ्ते के दुसरे दिन 4.14, 6.35 और 7.24 का कलेक्शन किया है.
- इस फिल्म ने अब तक 95.44 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
- जॉली एलएलबी-2 ने अब तक वर्ल्डवाइड सौ करोड़ पार कर लिया है.
यह भी पढ़ें : बीइंग ह्यूमन ई साइकिल लांच करेंगे सलमान खान!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें