आगामी 28 जुलाई रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘इंदु सरकार’ को कांग्रेस नेता ने रिलीज़ से पहले देखने की मांग की है। मुंबई में संजय निरुपम ने सेंट्रल बोर्ड अॉफ फिल्म सर्टिफिकेशन (Cbfc) को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने तर्क दिया है कि वह यह देखना चाहते हैं कि फिल्म में कांग्रेसी नेताओं की छवि को किस प्रकार दिखाया गया है। फिल्म में कीर्ति कुल्हारी ने ‘इंदु सरकार’ की भूमिका निभाई है। बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर हैं।
यह भी पढ़ें… फेसबुक से नाराज हुए अमिताभ, ट्विटर पर की शिकायत!
बढ़ रहा है फिल्म ‘इंदु सरकार’ को लेकर विवाद :
- फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।
- मुंबई कांग्रेस के संजय निरुपम ने सीबीएफसी के चेयरमैन पहलाज निहलानी को पत्र लिखा है।
- इसमें उन्होंने फिल्म ‘इंदु सरकार’ रिलीज़ होने से पहले देखने की मांग की है।
- इस पत्र में फिल्म देखने का कारण यह दिया गया है कि, ट्रेलर के मुताबिक फिल्म आपातकाल पर आधारित है।
- एेसे में फिल्म में एेसा न हो कि इंदिरा गांधी, संजय गांधी और इंडियन नेशनल कांग्रेस के बाकी लीडर्स की छवि को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाए।
- संजय नें पत्र में कहा कि वह कांग्रेस नेताओं के सभी पात्रों को देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें… GST का असर, तमिलनाडु के सिनेमाघर 3 जुलाई से बंद!
अपातकाल पर आधारित है फिल्म ‘इंदु सरकार’ :
- फिल्म इंदु सरकार आपातकाल की घटना पर आधारित है जिसके कारण फिल्म विवादों में है।
- इसको लेकर निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा कि आपातकाल पर सोशल मीडिया पर बहुत सारा साहित्य मौजूद है।
- आगे कहा कि जब उन पर विरोध नहीं दर्शाया गया तो उनकी फिल्म को क्यों निशाना बनाया जा रहा है।
- मधुर भंडारकर ने यह भी कहा कि वह कभी भी किसी किताब या फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में नहीं रहे है।
- कहा इसी उन्होंने ‘ए दिल है मुश्किल’ के समय भी फिल्म का पक्ष लिया था।
यह भी पढ़ें… GST मेगा शो: आज रात सितारों से जगमगाएगी संसद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#cbfc
#Censor Board
#Censored
#Central board of film certification
#Congress
#emergency
#film
#Film indu sarkar
#Indira gandhi
#indu sarkar
#indu sarkar want see congress leader
#Pahlaaj Nihalani
#Sanjay Nirupam
#आपातकाल
#इंदिरा गाँधी
#कांग्रेस
#पहलाज निहलानी
#फिल्म
#फिल्म इंदु सरकार
#संजय निरुपम
#सेंट्रल बोर्ड अॉफ फिल्म सर्टिफिकेशन
#सेंसर बोर्ड