बाहुबली-2 ने लोकप्रियता से लेकर बॉक्स ऑफिस तक हर झंडे गाड़े है. इस फिल्म ने रिलीज़ के बाद ही अब तक कई रिकार्ड्स को तोड़ा है. फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्सऑफिस से लेकर ओवरसीज मार्किट में जमकर कलेक्शन किया है. शायद कुछ ही लोगों को पता होगा कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन के निर्माता करण जौहर है. उन्हें इस फिल्म से कितना मिला ये आज हम आपको बताते है.
करोड़ को मिले इतने करोड़ :
- बाहुबली-2 ने दुनिया भर में 1650 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है
- फिल्म के हिंदी वर्जन ने अब तक 510 करोड़ कमाएं है.
- इस फिल्म के हिंदी वर्जन के निर्माता होने के नाते करण जौहर को फिल्म से
- बाहुबली के पहले पार्ट के हिंदी वर्जन ने 130-140 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- वही फिल्म के दूसरे पार्ट ने 500 करोड़ की कमाई की है.
- इसका मतलब फिल्म के प्रोड्यूसर्स के अकाउंट में 250 करोड़ लगभग आये है.
- इसका 50% डिस्ट्रीब्यूटर्स और दूसरी मदों में खर्च हुआ है.
- फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर्स करण जौहर कुल कमाई में से 10% के हिस्सेदार है.
- कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से उन्हें सिर्फ 25 करोड़ रूपए ही मिले है.
- इस फिल्म की कुल कमाई होने के नाते यह रकम शायद आपको छोटी लगे लेकिन सिर्फ डिस्ट्रीब्यूशन के हिसाब से यह रकम कम नहीं है.
- बॉलीवुड के कई फिल्में सिर्फ इतना कलेक्शन कर चुकी है.
- फिल्म ने इस हफ्ते 1600 करोड़ के कलेक्शन को पार कर लिया है और अब इस फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म आगे भी और अच्छा कलेक्शन करेगी.
- इसके साथ ही फिल्म दंगल ने अपने चीन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से बाहुबली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
Video: बाहुबली-2 से पहले देवसेना ने भल्लालदेव के साथ किया रोमांस!
बाहुबली-2 को पीछे छोड़, दंगल ने 1700 करोड़ के क्लब में की एंट्री!
बाहुबली-2 की सफलता के बाद करण जौहर ने दी शानदार पार्टी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें