सलमान खान की ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर भले ही रिकार्ड तोड़ने वाली फिल्म नही हो पायी लेकिन 6 दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में प्रवेश कर लिया है. हां, हालांकि फिल्म ने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए बहुत समय ले लिया है.
जाने अन्य दिनों का कलेक्शन :
- सलमान खान की फिल्में उनके फैन्स के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होती है.
- वो अक्सर अपनी फिल्में ईद के मौके पर रिलीज़ करते है.
- जिससे उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में सक्षम होती है.
- शायद इस बार उनकी फिल्म दर्शकों को कुछ ख़ास पसंद नहीं आई.
- जिससे इस फिल्म को सौ करोड़ के क्लब में प्रवेश करने के लिए छह दिन का समय लग गया.
- इस फिल्म ने पहले दिन 21.15 , दूसरे दिन 21.17 करोड़, तीसरे दिन 22.45 करोड़.
- वही चौथे दिन 19.09 करोड़ ,पांचवे दिन 12 और छठे दिन 10 करोड़ का कलेक्शन कर पायी है.
- इस फिल्म का अब तक का कलेक्शन कुल 105 करोड़ हो गया है.
. @BeingSalmanKhan 's #Tubelight enters 100 Cr nett domestic Box office club.. 6 days All-India Biz Total – 105.86 Crs Nett..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 29, 2017
- ट्यूबलाइट के मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म आने वाले दिनों में अच्छा कलेक्शन कर पायेगी.
- यह चिंताजनक संकेत है कि उनकी फिल्म कलेक्शन करने में इतना समय क्यों ले रही है.
- उम्मीद है कि आने वाले दोनों में यह फिल्म अच्छा कलेक्शन करने में सक्षम होगी.
- इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान द्वारा किया गया है.
- फिल्म में चीनी अभिनेत्री झू झू , सोहेल खान और मार्टिन रे मुख्य भूमिका में है.
- सलमान खान और कबीर खान की यह तीसरी फिल्म है.
- जिसमे ये दोनों साथ में काम कर रहे है, इससे पहले भी वो डॉन फिल्मों में काम कर चुके है.
- खबरे यह भी है कि सलमान जल्द ही कबीर खान द्वारा निर्देशित एक और फिल्म में नज़र आ सकते है.
यह भी पढ़ें : रिलीज़ हुआ फिल्म ‘मुबारकां’ का नया गाना!
यह भी पढ़ें : अदनान सामी की फिल्म ‘अफ़ग़ान’ का पहला पोस्टर रिलीज़!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें