हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति के मामले में सरकार के ढीले रवैये पर चीफ जस्टिस टी एस ठाकुर द्वारा लगाई गई फटकार ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है । सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र सरकार ने दस जजों कि नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है । ये जज दिल्ली और गुवाहाटी की कोर्ट के लिए नामित किए गए हैं। इस सम्बन्ध में केंद्र ने सारी जानकारी राष्ट्रपति को भेज दी गई है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद 10 नए जजों की नियुक्ति की जाएगी।
दिल्ली और गुवाहाटी को मिलेंगे ये दस जज:
- देश में जजों की कमी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने 9 महीने पहले 77 जजों के नाम सरकार को भेजे थे।
- जिसकी नियुक्ति हाई कोर्ट में की जानी थी।
- अपने लचर और ढीले रवैये के चलते सरकार ने 77 में से सिर्फ 18 नामों को ही मंज़ूरी दी थी ।
- जिससे नाराज़ हो कर SC ने 28 अक्तूबर को केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी।
- SC की इस फटकार ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।
- जिससे केंद्र सरकार ने 10 जजों की नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है ।
ये भी पढ़ें :वेंकैया नायडू :एनकाउंटर हुए आतंकवादियों के लिए सहानुभूति क्यों?
- इस सम्बन्ध में सारी जानकारी राष्ट्रपति तक पंहुचा दी गई है ।
- नियुक्ति होने पर दिल्ली और गुवाहाटी को 5-5 जज मिलेंगे ।
- नियुक्त होने वाले सभी जज बार काउंसिल व न्यायिक सेवा के हैं।
- इसके साथ ही 35 अन्य जजों जिनमे 8 जजों का नाम लंबित है
- उनका का भी रास्ता साफ़ होता दिखाई दे रहा है ।
- ये जज इलाहाबाद हाई कोर्ट के लिए नियुक्त किये जायेंगे।
ये भी पढ़ें :भोपाल एनकाउंटर में मारा गया मुजीब शेख अहमदाबाद ब्लास्ट का मुख्य आरोपी !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें