केरोसीन की खरीद पर सरकारी सब्सिडी पाने के लिए और अटल पेंशन योजना के लाभ के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।
आधार कार्ड की अनिवार्यता-
- अब केरोसीन सब्सिडी और अटल पेंशन योजना के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।
- ऐसे में जो लोग केरोसीन की खरीद पर सरकारी सब्सिडी पा रहे है उन्हें अब बिना आधार कार्ड के सब्सिडी नहीं मिलेगी।
- इसके अलावा जो पेंशन योजना के लिए योगदान कर रहे है उन्हें भी आधार संख्या देनी होगी।
- वे लोग जिनके पास आधार नहीं है उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।
- बता दें कि केरोसीन सब्सिडी में आधार प्राप्त करने या हासिल करने के लिए पंजीकरण के अंतिम तारीख 30 सितंबर है।
- एक सरकारी आदेश के अनुसार अटल पेंशन योजना को हासिल करने के अंतिम तारीख् 15 जून है।
- अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) और राजपत्रित अधिकारी का जारी किया गया प्रमाणपत्र लाभ के लिए पहचान का सबूत माना जाएगा।
- साथ ही लाभ के लिये आधार संख्या या बैंक खाते से परिवार को जारी राशन कार्ड को जोड़ने का फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ें: पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना होगा जरूरी वरना हो जाएगा अमान्य!
यह भी पढ़ें: क्या आपके PAN और आधार कार्ड मे गलती है? तो ऐसे करें खुद सुधार…
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Aadhaar Aadhaar Mandatory
#aadhaar card
#Aadhar Card
#aadhar card mandatory
#Atal Pension Scheme
#Atal Pension Yojana
#e-aadhaar card
#government
#hindi national news
#indian aadhar card
#kerosene subsidy
#Link Aadhar Card To Pan Card
#Narendra Modi
#narendra modi government
#national news in hindi
#अटल पेंशन योजना
#आधार-कार्ड
#केरोसीन खरीद सब्सिडी
#कोरोसीन सब्सिडी