आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आप नेता संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस आम आदमी पार्टी (आप) को दल ही नहीं मानते है।
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए नहीं की गई आप से चर्चा-
- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आप से संपर्क नहीं करने पर आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा है.
- आप के अनुसार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए एनडीए ने तमाम राजनीतिक दलों से मुलाकात की.
- लेकिन आम आदमी पार्टी से न ही मुलाकात की और न ही कोई बातचीत की.
- जब आप नेता संजय सिंह से एनडीए की तरफ से बनाये गए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के बारे में पूछा गया तो आप प्रवक्ता संजय सिंह भड़क गए.
- उन्होंने कहा कि आप को बीजेपी और कांग्रेस कोई दल ही नहीं मानते है.
- संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए ने अरुण जेटली, राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू को अलग-अलग राजनीतिक दलों से बात करने की जिम्मेदारी दी थी.
- उन्होंने कहा कि इस कमेटी ने कांग्रेस, बीएसपी, सीपीआई,सीपीएम और शिवसेना जैसे दलों से बात की
- लेकिन आप से संपर्क करना आवश्यक नहीं समझा गया.
यह भी पढ़ें: विपक्ष कोविंद को राष्ट्रपति बनाने में सहयोग करें- केपी मौर्या!
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव : विपक्षी पार्टियों के साथ 22 जून को होगी बैठक!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें