17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर देश में सियासी सरगर्मी तेज है। एक तरफ जहां एनडीए ने दलित कार्ड खेलते हुए रामनाथ कोविंद को अपना उम्मीदवार चुना तो दूसरी ओर यूपीए ने भी दलित नेता मीरा कुमार को अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना।
आप की कितनी भूमिका-
- जेडीयू के प्रमुख नेता नीतीश कुमार ने एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन दिया है।
- वहीँ दूसरी और आरजेडी ने कांग्रेस की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन दिया है।
- ऐसे में यह जाने लेना भी ज़रूर है कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी की क्या भूमिका है।
- साथ ही आप के पास कितने वोट है और कितने विधायक है।
आप की इलेक्टोरल वैल्यू-
- आप के दिल्ली में 65 विधायक है।
- इसके अलावा पंजाब विधानसभा में कुल 22 विधायक है।
- आम आदमी पार्टी के कुल विधायकों की बात करें तो 87 विधायक है।
- आप के लोकसभा में चार सांसद है।
- पार्टी के विधायकों और सांसदों के वोट की वैल्यू 9,038 है।
- यानि इलेक्टोरल कॉलेज के कुल वोट का 0.82 फीसदी है।
- इससे यह साफ हो गया कि आम आदमी पार्टी के साथ आने से किसाी को कोई खास फर्क नहीं पड़ता।
यह भी पढ़ें: भ्रष्ट अफसरों की जांच की निगरानी के लिए हुई ऑनलाइन सिस्टम की शुरूआत!
यह भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट के लिए पीएम को कोविंद ने दिया धन्यवाद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें