अहमदाबाद से मुंबई आ रहे एयर इंडिया के विमान AI 614 का मुंबई में उतरते समय टायर फट गया । यह विमान चालक दल सहित 128 यात्रियों को अहमदाबाद से मुंबई ला रहा था । इस हादसे के दौरान विमान में सवार किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को किसी भी प्रकार कि चोट नही पहुंची है ।
AI 614 के स्थान पर एयरबस A 320 विमान रायपुर जायेगा
- अहमदाबाद से मुंबई आ रहे एयर इंडियन के विमान AI 614 का मुंबई में उतरते समय टायर फट गया।
- सुबह 9 बज कर 4 मिनट पर जब ये यान मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतर रहा था
- उतारते समय इस विमान का टायर फटा था ।
ये भी पढ़ें :ब्रिक्स : भारत के पुराने दोस्त ने बदला रुख, साधी चुप्पी!
- इस विमान में क्रू मेंबर सहित 128 यात्री सफ़र कर रहे थे ।
- हादसे के दौरान विमान में सवार किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को किसी भी प्रकार कि चोट नही पहुंची है ।
- सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे है।
- एयर इंडिया का AI 614 विमान अहमदाबाद से मुंबई आ रहा था
- आगे कि यात्रा के लिए इसे रायपुर जाना था ।
- हादसे के तुरंत बाद एयर इंडिया ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक अन्य विमान को सेवा में लगा दिया है।
- आगे रायपुर के लिए AI 651 के रूप में अब एयरबस ए320 विमान उड़ान भरेगा।
ये भी पढ़ें :पाक का सीजफायर उल्लंघन बरकरार ,इस बार नौशेरा सेक्टर बना निशाना !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें