भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने विदेशी यात्रियों को लिमिट में शराब व अन्य मादक पदार्थ परोसने का अहम फैसला लिया है। इसका कारण शराब के नशे में यात्रियों का अनुचित व्यवहार बताया जा रहा है।
एयर इंडिया ने यह कदम भारतीय विमानन कम्पनियों की एविएशन अथॉरिटीज से की गई गुजारिश पर लिया है। पिछले काफी समय से कई एयरलाइंस के विमानों में नशे में धुत विदेशी यात्रियों के अनुचित व्यवहार की शिकायतें सामने आ रही थी। उनके इस व्यवहार से कई बार विमान में सवार अन्य यात्रियों को समस्या तो पैदा होती ही थी। साथ ही यह सुरक्षा की दृष्टि से भी बड़ा मुद्दा बनता जा रहा था। इसी कारण से एयर इंडिया ने अपने बिजनेस व प्रथम श्रेणी के यात्रियों को लाउंज में परोसे जाने वाली शराब की सीमा निर्धारित कर दी है।
अब कितनी शराब पी सकेंगे यात्री:
- दिल्ली हवाई अड्डे पर बिजनेस क्लास व फर्स्ट क्लास के लिए व्हिस्की, रम और वोदका के तीन पैग (45एमएल)।
- वाइन पीने वालो को दो गिलास(200 मिलीलीटर) ।
- साथ ही बियर की मात्रा पर भी लिमिट लगाने के बारे में सोचा जा रहा है।
- यात्रियों को इन तीन तरह के मादक पदार्थों में से कोई एक ऑप्शन चुनने का मौका ही मिलेगा।
कई राज्यों में लागू होगा आदेश:
- जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसी तरह का आदेश हैदराबाद एयरपोर्ट के लाउंज में भी लागू कर रहा है।
- चेन्नई और कोलकाता के इंटरनेशन टर्मिनल्स पर भी मादक पदार्थ परोसने की सीमा तय करने पर विचार किया जा रहा है।
- मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट ने फिलहाल इसके पक्ष में नहीं, उसकी तरफ से इसे जबरदस्ती थोपा जाने वाला आदेश बताया है।