जम्मू कश्मीर में बीती रात अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकी हमला हुआ। जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत और 15 से ज्यादा घायल हो गए। इस हमले में गोलियों की बौछार के बीच बस चालक सलीम ने अपनी सूझ-बूझ बाकी 50 श्रद्धालुओं की जान बचाई है। गुजरात के मुख्यमंत्री ने सलीम की बहादुरी को सलाम करते हुए उसका नाम वीरता पुरस्कार के लिए नामित करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें… 50 श्रद्धालुओं के रक्षक को ही पुलिस ने बनाया आरोपी!
सलीम को सीएम ने किया सलाम :
- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने बस चालक सलीम की बहादुरी का सलाम किया।
- रूपानी ने कहा कि हम उस बस चालक का आभार जताते हैं, जिन्होंने भारी गोलीबारी के बीच कई जिंदगियां बचाईं।
- गुजरात सरकार वीरता पुरस्कार के लिए सलीम का नाम केंद्र सरकार के पास भेजेगी।
यह भी पढ़ें… अमरनाथ : कई देशों ने एक सुर में की हमले कड़ी निंदा!
ड्राइवर सलीम ने बचाई 50 श्रद्धालुओं की जान :
- आतंकी हमले में ड्राइवर सलीम की सूझबूझ से बाकी 50 यात्रियों की जान बच गई।
- कहा जा रहा है कि उसने फायरिंग होते ही बस तेजी से भगानी शुरू कर दी और उसे सुरक्षित स्थान पर रोका।
- सलीम ने बताया कि भगवान ने उसे गोलीबारी के बीच बस चलाते रहने की शक्ति दी।
यह भी पढ़ें… अमरनाथ हमला : गुजरात CM ने किया 10 लाख मुआवजे का ऐलान!
बस की स्पीड बढ़ाकर बचाई जान :
- जिस वक्त बस में हमला हुआ कई यात्री सो रहे थे, फायरिंग की आवाज सुन वे जगे।
- पहले उन्हें लगा कि पटाखे की आवाज है लेकिन कुछ ही पल में वह समझ गए कि आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाया है।
- हालांकि तब तक ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी थी।
- इस कारण वह 50 श्रद्धलुओं की जान बचाने सें सफल रहा।
यह भी पढ़ें… आतंकी घटना दुखद, कश्मीर की जनता को सलाम: राजनाथ सिंह
ड्राइवर के भाई ने बताई हमले की घटना :
- ड्राइवर सलीम के भाई जावेद मिर्जा ने इस संबंध में जानकारी दी।
- कहा सलीम ने मुझे रात 9.30 बजे कॉल किया और गाड़ी पर फायरिंग की जानकारी दी।
- कहा कि उसने (सलीम) मुझसे कहा जहां फायरिंग हो रही थी वहां मैंने गाड़ी नहीं रोकी।
- आगे कहा कि श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित जगह मिलने पर ही मैंने गाड़ी रोकी।
- जावेद ने कहा कि वह 7 लोगों की जान नहीं बचा सका।
- लेकिन 50 लोगों को सुरक्षित स्थान तक ले जाने में सफल रहा, हमें उस पर गर्व है।
यह भी पढ़ें… अमेरिकी हिंदुओं की ट्रंप से मांग, पाक के खिलाफ कार्रवाई हो!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#3289 Shiv devotees
#3289 शिव भक्त
#amarnath bus driver saleem
#amarnath bus driver saved pilgrims
#amarnath yatra mehbooba mufti statement
#amarnath yatra rss statement
#amarnath yatra start
#Attacking pilgrims
#bus driver saleem gallantry award
#bus driver saved 50 pilgrims
#driver saved 50 pilgrims lives
#Pilgrimage to Amarnaath
#saleem gallantry award
#Terrorist attack on Amarnath yatra
#अमरनाथ यात्रा
#अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला
#श्रद्धालुओं का जत्था
#श्रद्धालुओं पर हमला