जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बीती रात अमरनाथ यात्रा करके लौट रहे श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले के बाद आरएसएस का बयान आता है। अमरनाथ हमले की निंदा करते हुए आरएसएस ने सरकार से आतंकवादियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें… 15 साल बाद अमरनाथ यात्रियों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला!
आरएसएस ने दिया बयान :
- यात्रियों पर हुए हमले पर आरएसएस ने कहा कि देश इस कायरतापूर्ण हमले से डरने वाला नहीं है।
- RSS ने कहा कि बीती रात अमरनाथ यात्रियों पर कायराना हमला कर सात भक्तों को शहीद कर दिया।
- आगे कहा कि हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और शोक संतप्त परिवारों को अपनी संवेदना प्रकट करते हैं।
- कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि इन आतंकी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें… अमरनाथ : आतंक पर भारी श्रद्धा, फिर रवाना हुए भक्त!
कल रात 8 बजकर 20 मिनट पर हुआ हमला :
- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर 8 बजकर 20 मिनट पर आतंकी हमला किया।
- यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
- इस हमले में 19 श्रद्धालु जख्मी हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- ये हमला अनंतनाग के बटेंगू इलाके में हुआ है।
- मरने वाले सभी श्रद्धालुओं में पांच गुजरात के और दो महाराष्ट्र के हैं।
- सभी मृतक में 6 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।
- बता दें ये सभी श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें… जम्मू-कश्मीर : रुकी हुई अमरनाथ यात्रा फिर हुई बहाल!
अमरनाथ हमले में 3 से 5 आतंकी शामिल :
- बाबा बर्फानी का दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर सोमवार को आतंकी हमला हुआ।
- अमरनाथ हमले में 3 से 5 आतंकी शामिल थे।
- इस हमले में लश्कर का आतंकी इस्माइल भी शामिल है।
यह भी पढ़ें… अमरनाथ : 1 लाख श्रद्धालुओं ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#3289 Shiv devotees
#3289 शिव भक्त
#amarnath yatra rss statement
#amarnath yatra start
#Attacking pilgrims
#Pilgrimage to Amarnaath
#RSS
#RSS statement on amarnath yatra
#Terrorist attack on Amarnath yatra
#अमरनाथ यात्रा
#अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला
#आरएसएस का अमरनाथ यात्रा पर बयान
#श्रद्धालुओं का जत्था
#श्रद्धालुओं पर हमला