अमरनाथ यात्रा को निलंबित कर दिया गया है। आतंकी बुरहान वानी की मौत की पहली बरसी के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को देखते हुए जम्मू से अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है।
बुरहान वानी की पहली बरसी पर हुई 21 हजार जवानों की घाटी में तैनाती!
जम्मू से रोकी गई अमरनाथ यात्रा-
- कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए जम्मू से शनिवार को अमरनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है।
- बता दें कि आतंकी बुरहान वानी की मौत की पहली बरसी के मद्देनज़र घाटी में कर्फ्यू लगा हुआ है।
- कश्मीर में अधिकारियों ने त्राल समेत तीन शहरों में प्रतिबंध लगाया है।
- घाटी के बाकी हिस्सों में भी लोगों की आवाजाही पर कर्फ्यू लगा दिया है।
- एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बताया कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था की स्थिति के चलते कर्फ्यू लगाया गया है
- उन्होंने बताया कि जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से इस यात्रा को निलंबित कर दिया गया है.
- सुरक्षा संबंधी किसी भी चुनौती से निपटने के लिए समूचे कश्मीर में काफी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें: अमरनाथ : 1 लाख श्रद्धालुओं ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन!
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा पर मंडरा रहा आतंकी साया, ग्रेनेड से हमले की आशंका!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें