डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप केस में 10 साल की सजा सुनाई है। इस सजा को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने संतोषजनक बताया। साथ ही उन्होंने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को समाज का दुश्मन करार दिया। बता दें कि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति ने पीड़ित साध्वी की आवाज़ को अपने अख़बार के माध्यम से उठाया था।

यह भी पढ़ें: इस जाबाज़ पत्रकार ने किये था राम रहीम के काले कारनामों का खुलासा

फैसला संतोषजनक-

  • डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने यौन शोषण का दोषी पाया था।
  • सीबीआई के विशेष न्यायाधीश जगदीपसिंह ने सुनारिया जेल की अस्थाई अदालत में सजा सुनाई।
  • जज ने सुनवाई करते हुए उन्हें दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।
  • इस फैसले को इस बाबा के रेप केस की पोल खोलने वाले पत्रकार का नाम रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने संतोषजनक बताया है।
  • उन्होंने कहा कि राम रहीम हमारे समाज का दुश्मन है।
  • उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे पिताजी का बलिदान व्यर्थ नहीं गया।
  • अंशुल छत्रपति ने कहा, जब हम लोगों से कहते थे कि राम रहीम आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त है तो कोई हमारी बात पर यकीन नहीं करता था।
  • आगे कहा, ख़ुशी है कि कोर्ट ने हमारी बैटन को सच साबित किया।

यह भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम: कैदी नंबर 1997

यह भी पढ़ें: कोर्ट में जमीन पर बैठकर आंसू बहा रहा राम रहीम

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें