एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया है. बता दें कि रेल हादसों की जिम्मेदारी लेते हुए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने बुधवार को केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. लोहानी रेलवे सेवा प्रशासन के ही अधिकारी हैं. अब देश में सुरक्षित रेलयात्रा का दौर लाने के लिए लोहानी को मशक्कत करनी होगी…
गिनीज में दर्ज है लोहानी का नाम
- बता दें कि अश्विनी लोहानी वर्तमान में एयर इंडिया के सीएमडी पद का कार्यभार संभाल रहे हैं.
- उनके पास इंजीनियरिंग की चार डिग्रियां हैं. इसके लिए उन्हें लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में रखा गया है.
- लोहानी के पास मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, मेटालर्जिकल और इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री है.
- वे दिल्ली डिवीजन में डीआरएम और नेशनल रेल म्यूजियम में चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर के पद पर भी रह चुके हैं.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पहले ही दे चुके इस्तीफा
- बता दें कि रेल हादसों की जिम्मेदारी लेते हुए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने बुधवार को केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.
- मित्तल का इस्तीफा तब सामने आया है जब चार दिन के भीतर ही यूपी के दो जनपदों मुजफ्फरनगर व औरैया में दो बड़े रेल हादसे हुए हैं.
- दरअसल, बीते 19 अगस्त को मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में पुरी से हरिद्वार को जा रही उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में 24 लोगों की मौत हुई थी जबकि बड़ी संख्या में घायल हुए थे.
- इस बीच तमाम आरोपों से जूझ रहे रेल मंत्रालय के लिए दिक्कत तब और बढ़ गई जब बुधवार को तड़के ही औरैया में कैफियत एक्सप्रेस भी दुर्घटना की शिकार हो गई.
- इसके बाद चौतरफा रेल मंत्रालय और उसके कामकाज के तरीके को लेकर सवालों की झड़ी लग गई.
- ऐसे में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल का इस्तीफा इस बात को उजागर करता है कि रेलयात्राओं में हो रहे हादसों के लिए अब जिम्मेदारों की चिंता की लकीरें गहराने लगी हैं.
- एके मित्तल ने मीडिया के बढ़ते सवालों के बाद बुधवार को करीब 12 बजे केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें