भारत में पांच सौ हज़ार के नोटों पर पाबंदी के प्रभाव अब कम होते नजर आ रहे हैं.वहीँ आयकर विभाग द्वारा अब बैंक में डिपॉजिट को लेकर सवाल पूछने का दौर शुरू हो रहा है.सबूत के तौर पर खाता धारकों का पहचान पत्र और आय के बारे में भी पूछताछ होगी और ज़रूरी सबूत मांगें जाएंगें.

KYC रूल्स का पालन ना करने वाले खाता धारक रहें सावधान

  • इनकम टैक्स मंत्रालय पहले उन खातों पर नजर डालेगा जिनके धारकों द्वारा
  • KYC नियमों का उल्लंघन किया गया हो साथ ही जिनका डिपाजिट आय से अधिक हो.
  • इनकम टैक्स अधिकारी सोशल ई-प्लैटफॉर्म के माध्यम से भी पूछताछ करेगा.
  • आठ नवम्बर को प्रधानमन्त्री मोदी ने नोटबंदी का एलान किया था.
  • जिसके बाद बैंक में नोट एक्सचेंज को लेकर भीड़ जुट गयी थी.
  • आंकड़ों पर गौर करें तो काफी भारी मात्रा में लोगों द्वारा कैश डिपाजिट किया गया है.

हर अकाउंट पर रहेगी नजर

  • आठ नवम्बर के बाद जिन लोगों ने अकाउंट में लाखों की राशी जमा की है.
  • इनकम टैक्स पहले उनसे  ई-प्लैटफॉर्म के ज़रिये पूछताछ करेगी.
  • फिर आगे की कार्र्य्वाही की जाएगी.
  • दस लाख और उससे ज्यादा राशि जमा करने वालों से पहले पूछताछ.
  • इनकम टाक्स अधिकारीयों द्वारा कहा गया है कि
  • जिन खाता धारकों पर शक हो रहा है पहले उनको घेरे में लिया जाएगा.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें