बिहार में महागठबंधन तोड़कर एनडीए के खेमे में शामिल हुए नीतीश कुमार के लिए आज का दिन काफी अहम रहा। नीतीश कुमार सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित किया।
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा से RJD का वॉकआउट!
‘राजद-जदयू का बेमेल गठबंधन’-
- नीतीश कुमार को बधाई देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि नीतीश सरकार ने विश्वासमत में जीत हासिल की।
- उन्होंने कहा कि हम कैबिनेट के बारे में जल्द बात करेंगे।
- उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बेमेल गठबंधन की स्वभाविक मौत हो गई।
- उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश ने लालू के सामने घुटने नहीं टेके।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक : पीएम मोदी!
तेजस्वी ने नीतीश को कहा ‘बॉस’ :
- बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ।
- विपक्ष के नेता बने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कड़े सुर में अपनी बात रखी।
- इस दौरान तेजस्वी ने सीएम नीतीश को ‘बॉस’ कहकर संबोधित किया।
- ख़बरों के मुताबिक़ विधानसभा में सीएम नीतीश को लेकर हमलावर रुख अपनाया।
- उन्होंने कहा कि अगर नितीश में हिम्मत होती तो वो मुझे बर्खास्त करते।
- विधानसभा में आक्रामक अंदाज़ में अपनी बात रखते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह नीतीश-बीजेपी का गेम प्री-प्लान्ड था।
- नीतीश कुमार के विश्वासमत प्रस्ताव को लेकर तेजस्वी ने कहा कि वो इसके विरोध में खड़े हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, तेजस्वी बने विपक्ष के नेता!
विधानसभा में नीतीश कुमार मे साबित किया बहुमत :
- विधानसभा में नीतीश कुमार ने प्रस्ताव पेश पेश किया।
- बता दें कि बिहार विधानसभा में 243 सीट है।
- नीतीश सरकार के पक्ष में 131 वोट पड़े।
- जबकि विरोध में 108 वोेट पड़े।
- नीतीश कुमार ने विश्वासमत हासिल कर बनाई पूर्ण बहुमत वाली सरकार।
- सीएम नीतीश ने इस दौरान कहा कि कफन में जेब नही होता, होता है यहीं रह जाता है।
यह भी पढ़ें: आरजेडी ने अपने अहंकार से गठबंधन तुड़वाया : नीतीश कुमार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें