बिहार के सीवान जिले के महादेवा क्षेत्र में शनिवार को एक मकान के निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में कथित रूप से दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें… दिल्ली: सेप्टिक टैंक में दम घुटने से हुई चार सफाईकर्मियों की मौत!

चार मजदूरों की हुई मौत :

  • पुलिस के अनुसार, एक निर्माणाधीन घर में बन रहे सेप्टिक टैंक में चार मजदूर सेंटरिंग खोलने के लिए अंदर गए।
  • इसके बाद मजदूरों की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, उसके बाद आवाज आनी बंद हो गई।
  • इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
  • पुलिस और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद चारों मजदूरों को टैंक से बाहर निकाला गया।
  • सभी मजदूरों को सीवान के सदर अस्पताल भेजा गया।
  • जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
  • पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान महोदीपुर निवासी डब्लू कुमार (30), भरत राम (28), हलचल राम (27) और गोपालापुर के अरमान खान (23) के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें… सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस से सफाईकर्मी की मौत!

दम घुटने से मौत की संभावना :

  • सीवान के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या दम घुटने से मौत होने की संभावना बताई जा रही है।
  • शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।
  • मृत मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 23-23 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है।

यह भी पढ़ें… दिल्ली: पानी की भूमिगत टंकी में गिरने से हुई चार लोगों की मौत!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें