जोधपुर कोर्ट में अभिनेता सलमान खान व अन्य चार आरोपियों के खिलाफ चल रहे काले हिरण के शिकार मामले में आज सभी की कोर्ट में पेशी हुई. जिसके लिए सलमान समेत चारों आरोपी बीते दिन ही जोधपुर के लिए रवाना हो गए थे. हालाँकि इस मामले में सलमान व बाकी आरोपियों को कोर्ट द्वारा व्यक्तिगत पेशी से छुट्टी मिल चुकी है. जिसके बाद मामले पर सुनवाई करते हुए इस मामले की अगली तारीख 15 फरवरी रखी गयी है.
क्या है पूरा मामला :
- काला हिरण शिकार मामले में सलमान समेत बाकि 4 आरोपी जिनमे तबू,
- सोनाली बेंद्रे, नीलम व सैफ अली खान आदि शामिल हैं.
- साल 1998 में इसके द्वारा काले हिरण का शिकार किया गया था.
- बता दें कि यह शिकार अवैध है, जिसके बाद इन सभी पर मामला चल रहा है.
- इस मामले में वन सिंह भाति व रजत कुमार मिश्रा इस केस की पैरवी पक्ष विपक्ष से कर रहे हैं.
- काले हिरण के पोस्टमार्टम में भी पुष्टि हुई थी की गोली सलमान खान की बंदूक से निकली है.
- जिसके बाद आज इस मामले में सभी आरोपियों की पेशी होनी थी.
- जहाँ सभी आरोपियों का बयान लिया जाना था.
- जिसके बाद आज इस मामले पर स उन्वाई करते हुए जोधपुर कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 15 फरवरी रखी है
- आपको बता दें कि सलमान खान इस केस के अलावा हित एंड रन केस के भी आरोपी हैं.
- जहाँ उन्होंने रास्ते पर सो रहे गरीब परिवार पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें