प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” योजना को लेकर इन दिनों पूरे देश भर मे अभियान जोरों पर है. इसी क्रम में हेमा मालिनी की पहल पर राज्यसभा सांसद रेखा भी मदद के लिया आगे आई हैं.
47 लाख रुपये का दिया दान-
- मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने अपनी निधि के अलावा दूसरे स्रोत की संभावनाएं तलाशीं
- इसमें हेमा मालिनी सफल भी हुई हैं.
- राज्यसभा सांसद रेखा ने अपनी निधि से 47 लाख रुपये का दान दिया गया है.
- इसमें से के. आर. गर्ल्स कॉलेज को 35 लाख रुपये दान किया है.
- इस रकम से कॉलेज के तीन कमरे, कॉलेज के मरम्मत कार्य और एक आरओ प्लांट लगाने में उपयोग किया जायेगा.
- इसके अलावा 12 लाख रुपये कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूल, नौहझील के लिए हैं.
योजना बनी चर्चा का केंद्र-
- सांसद रेखा के द्वारा किए गए मददको लेकर ये अभियान एक बार फिर चर्चा का केन्द्र बन गया है.
- मथुरा सांसद के निजी सचिव जर्नादन शर्मा ने बताया कि रेखा की तरफ से धन स्वीकृत हो गया है.
- रेखा द्वारा अपनी निधि से मिली आर्थिक सहायता से कॉलेज की छात्राओं में उत्साह का माहौल है.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के लखनऊ आगमन से पहले ही गिरा रामलीला का पंडाल !
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की किसान यात्रा पहुंची मेरठ, सुरक्षा के कड़े इंतजाम !
यह भी पढ़ें: भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के पुत्र की मौत, घर में मच गया कोहराम
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें