अप्रैल आने वाला है, क्या समझे आप- गर्मी आने वाली है? अरे महाराज गर्मी तो आ ही गई है साथ ही आ गया वो महीना जो तय तय करेगा कि आपकी जेब भारी होगी या हल्की। आपको याद दिला दें कि 1 फरवरी 2017 को वित्त मंत्री अरूण जेटली आम बजट पेश कर चुके हैं। अगर आप विधानसभा चुनाव व होली के त्यौहार में भूल गये कि कौन सी वस्तु सस्ती और कौन सी वस्तु महंगी होगी, तो आइये हम आपको बताते हैं कि 1 अप्रैल से क्या सस्ता और क्या महंगा होगा।
1 अप्रैल से ये चीजें होंगी सस्ती:
- पवन चक्की
- आरओ
- पीओएस मशीन
- पार्सल
- लेदर का सामान
- सोलर पैनल,प्राकृतिक गैस
- निकेल, बायोगैस, नायलॉन
- रेल टिकट खरीदना
- सस्ता घर देने का प्रयास
- टैक्स में मध्यम वर्ग को राहत देने का प्रयास
- भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा टैक्स मुक्त होगा
- सौर उर्जा बैटरी
- पैनल के विनिर्माण में काम आने वाले सोलर टैम्पर्ड ग्लास को सीमा शुल्क से छूट
1 अप्रैल से ये चीजें होंगी महंगी :
- मोबाइल फोन,
- स्मार्टफोन
- ड्राय फ्रूट
- पान मसाला, सिगरेट, तंबाकू
- LED बल्ब
- चांदी के गहने
- चांदी का सामान
- हार्डवेयर, सिल्वर फॉयल
- स्टील का सामान।
बजट से जुड़ी जानकारी:
- आपको बता दें कि हर साल आम बजट 28 या 29 फरवरी को पेश किया जाता है।
- आम बजट देश के वित्त मंत्री संसद भवन में पेश करते हैं।
- इस साल यह पहला मौका था जब वित्त मंत्री अरूं जेटली ने 1 फरवरी को आम बजट पेश किया गया।
- बजट के दौरान सस्ती और महंगी हुई वस्तुओं का दरें 1 अप्रैल से लागू होती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें