राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी का कैबिनेट विस्तार समारोह संपन्न हुआ. इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले रहे धर्मेंद्र प्रधान से एक ऐसी गलती हो गई जिस पर राष्ट्रपति ने उन्हें बीच में ही टोका और गलती में सुधार कराया.
राष्ट्रपति ने सुधारी धर्मेंद्र प्रधान की गलती-
- मोदी ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है.
- राष्ट्रपति भवन में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ.
- इस दौरान सबसे पहले पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शपथ ली.
- उन्होंने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
- लेकिन शपथ लेते हुए धर्मेंद्र प्रधान से एक ऐसी गलती हो गई जिस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को उन्हें बीच में ही टोकना पड़ा
- दरअसल शपथ ग्रहण करते समय एक शब्द का उच्चारण में एक गलती हो गई.
- जिसे राष्ट्रपति ने तुरंत पकड़ लिया.
- फिर उसे ठीक करवाया.
- ऐसा पहले बार नहीं है जब राम नाथ कोविंद ने इस प्रकार से किसी की गलती पकड़ी हो.
- इससे पहले लालू यादव के पुत्र तेज़ प्रताप यादव के शपथ ग्रहण समारोह के बीच में राष्ट्रपति कोविंद ने उन्हें बीच में टोका था.
यह भी पढ़ें: कैबिनेट विस्तार: शपथ ग्रहण समारोह से शिवसेना ने बनाई दूरी
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के कैबिनेट में ‘इन’ मंत्रियों को मिला प्रमोशन
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें