इस साल जुलाई में देश के अगले राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। इस चुनाव को लेकर एक ओर जहां केंद्र सरकार अपने उम्मीदवार के नाम बताने में कतरा रही है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष इस चुनाव को लेकर तैयारी में लगा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी खुद इस मुहिम की अगुवाई कर रही हैं।
सोनिया गांधी कर रहीं हैं अगुवाई :
- विपक्ष राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ज्यादा उत्साहित दिख रहा है।
- सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी खुद इस मुहिम की अगुवाई कर रही हैं।
- राष्ट्रपति पद के चुनाव के सिलसिले में वह कई विपक्षी नेताओं से मिल रही हैं।
- खबरों के मुताबिक कांग्रेस जेडीयू नेता शरद यादव को उम्मीदवार बनाने के पक्ष में है।
- पिछले दिनों सोनिया गांधी और शरद यादव के बीच मुलाकात के बाद ये अटकलें और तेज हुई हैं।
विपक्ष को गोलबंद करने की कोशिश :
- एक निजी चैनल से हुई बातचीत में शरद यादव ने कहा कि राष्ट्रपति उम्मीदवारी से ज्यादा जरूरी सवाल विपक्ष की एकता का है।
- जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा कि जो भी नाम तय होगा उस पर सभी विपक्षी पार्टियां राजी होंगी।
- शरद यादव ने कहा कि विपक्षी पार्टियां पहले भी अलग-अलग मुद्दों पर साथ आती रही हैं।
- आगे कहा कि इस बार भी उनकी कोशिश विपक्ष को गोलबंद करने की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें