हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को सीबीआई द्वारा आय से अधिक संपत्ति के मामले के तहत जांच में दोषी पाया गया था. जिसके बाद यह मामला दिल्ली के हाईकोर्ट के सौंप दिया गया था. बता दें कि इस मामले के तहत कोर्ट में उन्होंने FIR को रद्द करने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया था. जिसके बाद वीरभद्र सिंह द्वारा अब हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है. अब देखना यह है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में क्या निर्णय लेता है.
बीजेपी पर षड्यंत्र का लगाया था आरोप :
- हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी पाया गया है.
- बता दें कि यह मामला सीबीआई द्वारा गठित ख़ास अदालत में चलाया गया था जिसमे जांच के दौरान सिंह को दोषी पाया गया था.
- जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले के तहत उन्होंने FIR को रद्द करने की अपील की थी.
- इस अपील को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा खारिज करते हुए FIR को रद्द ना करने का निर्णय दिया गया था.
- जिसके बाद अब वीरभद्र सिंह द्वारा हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है.
- साथ ही अब यह देखना है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले के तहत क्या निर्णय लेता है.
- गौरतलब है कि बीते दिनों वीरभद्र सिंह द्वारा बीजेपी पर एक बड़ा आरोप लगाया गया था.
- जिसके तहत उन्होंने कहा था कि बीजेपी उनके खिलाफ षड़यंत्र रच रही है साथ ही उन्हें इस मामले में फंसा रही है.
- यही नहीं उनके अनुसार वे एकदम निर्दोष हैं, साथ ही कहा कि सच्चाई जल्द सभी के सामने होगी.
- आपको बता दें कि इस मामले के अंतर्गत वीरभद्र की पत्नी समेत नौ और लोगों के नाम शामिल हैं.
- इसके अलावा सिंह पर करीब छह करोड़ की संपत्ति के मामले में दोषी हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें