दार्जिलिंग में अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) का प्रदर्शन जारी है। दार्जिलिंग के जीजेएम ने अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया। इस प्रकार जीजेएम ने असहयोग आंदोलन शुरू कर दिया है।
दार्जिलिंग में माहौल अस्थिर-
- गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के आंदोलन ने धीरे-धीरे हिंसा का रूप ले लिया है।
- बांग्ला भाषा के खिलाफ और अलग गोरखालैंड की मांग कर रहे जीजेएम ने अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया है।
- अनिश्चितकालीन बंद के चलते दार्जिलिंग में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है।
- सोमवार को जीजेएम ने सरकार (केंद्र और राज्य) और गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के कार्यालायों को अनिश्चितका ल के लिए बंद रखने का आह्वान किया है।
- लेकिन शैक्षणिक संस्थानों, परिवहन और होटलों को इस बंद के दायरे से बाहर रखा गया है।
- उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कार्यालय तो खुले ही रहेंगे।
पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ी-
- गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान से दार्जिलिंग में पर्यटकों को मुश्किलें बढ़ गई है।
- जीजेएम अध्यक्ष बिमल गुरुंग ने किसी अप्रिय घटना के चलते पर्यटकों से पहाड़ छोड़कर समतल में जाने की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें: दार्जिलिंग में TMC की रैली, JMM ने बुलाई आपात बैठक!
यह भी पढ़ें: बंगाल : बच्चों के अवैध व्यापार मामले में जिला बाल संरक्षण अधिकारी गिरफ्तार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें