डीआरडीओ के एक कार्यक्रम को संबोधित कारते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने कहा कि अफगानिस्तान और उत्तरी हिस्सों से कई ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं जहाँ लोगों को केमिकल वेपंस से शारीरिक चोट लगती नजर आ रही है.
पाकिस्तान द्वारा चलाया गया ऑपरेशन
- कुछ वक़्त पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान से सटे इलाकों में ऑपरेशन को अंजाम दे रहा था.
- यह ऑपरेशन आतंकियों के खिलाफ था.
- शाहबाज कलंदर की दरगाह पर हमले चलते आतंकियों को बड़ी तादाद में ढेर किया गया है.
- पर्रीकर बोले पाकिस्तान हमलों से बौखलाकर इस तरह का रवैया कर रहा है.
- इस मुद्दे पर हम अभी पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं.
- भारत को ये तस्वीर देखकर किसी भी जंग के लिए तैयार रहना चाहिए.
- देश को किसी भी न्यूक्लियर, केमिकल या बायलॉजिकल हमले से
- निपटने के लिए सक्षम रहना चाहिए.
डीआरडीओ द्वारा निर्मित तीन उच्च तकनीकी हथियार
- इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने भारतीय सेना को उच्च तकनीक से निर्मित हथियार सौंपे.
- वेपन लोकेटिंग रेडार स्वाति,दुश्मन के हथियारों की मौजूदगी तलाश कर
- उन्हें तबाह करने में दिशा निर्देश देगा.
- एनबीसी रेकी वीइकल -न्यूक्लियर, बायलॉजिकल और केमिकल हथियारों की
- मौजूदगी का पता लगाने वाला वाहन है
- एनबीसी मेडिकल किट, जो न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल और केमिकल हथियारों के
- प्रभावों से बचाने वाली दवाएं हैं.
- इस कार्यक्रम में मौजूद आर्मी चीफ बिपिन रावत ने इन हथियारों का विवरण दिया.
- भारतीय सेना और डीआरडीओ की उच्च तकनीकों की जमकर तारीफ़ की.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें