दिल्ली विश्वविद्यालय के रामज, कॉलेज में देश विरोधी नारे लगने व हुए हंगामें के बाद यहां का माहौल बदल रहा है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर इस मसले को लेकर चुटकी लेते हुए इसे अलग ही रूप दे दिया है। उन्होंने एक ट्वीटर पर एक तस्वीर साझी की जिसे यूजर्स ने दिल्ली के रामजस कॉलेज में हुए हंगामें से जोड़ दिया। सहवाग के साथ ही अभिनेता रणदीप हुड्डा भी उतर आये ट्वीटर के मैदान में।
वीरेंद्र सहवाग ने साझा की एक तस्वीर:
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग न सिर्फ अपने बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं बल्कि वह ट्वीटरगिरी के लिए खासा मशहूर हैं।
- उन्होंने 26 फरवरी को अपने ट्वीटर पर ‘भारत जैसी जगह नहीं’ हैश टैग के साथ लिखा कि ‘बैट में है दम’।
- इसके साथ ही सहवाग ने एक तस्वीर साझा की, इस तस्वीर पर लिखा है कि ‘दो तिहरे शतक मैंने नहीं, मेरे बल्ले ने बनाए’।
- सहवाग द्वारा किये ट्वीट को लोगों का जमकर समर्थन मिल रहा है।
- ट्वीटर पर एक यूजर ने सहवाग की तस्वीर पर कमेंट किया यह ट्वीट तो ट्रिपल सेंचुरी से भी ग्रेट है।
- इसके साथ ही इसे शोएब अख्तर की गेंद पर सहवाग का छक्का बता रहा है तो कोई कुछ और।
- वीरेंद्र सहवाग इस ट्वीट के बाद से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
Bat me hai Dum !#BharatJaisiJagahNahi pic.twitter.com/BNaO1LBHLH
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2017
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने किया ट्वीट:
- पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बाद अभिनेता रणदीप हुड्डा भी ट्वीटर के मैदान में कूद पड़े।
- उन्होंने इस तस्वीर पर व्यंग्यात्मक तंज कहते हुए इसकी सराहना की है।
सहवाग की तस्वीर की तुलना डीयू छात्रा से हो रही है:
- सहवाग द्वारा तस्वीर साझा करने के बाद इसकी तुलना डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर तस्वीर से की जा रही है।
- आपको बतादें कि गुरमेहर ने डीयू मामले के बाद एक तख्ती पकड़े तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी।
- जिसपर लिखा था कि ‘पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, जंग ने उन्हें मारा’।
कौन है गुरमेहर कौर:
- 1999 की करगिल लड़ाई में शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी हैं गुरमेहर कौर।
- गुरमेहर कौर दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा है।
- रामजस कॉलेस में हुे विवाद के बाद गुरमेहर ने सोशल मीडिया पर एक मुहिम शुरू कर दी।
- गुरमेहर ने लिखा कि वे वामपंथी नहीं हैं, लेकिन सहमत होने पर ही एबीवीपी का समर्थन करेंगी।
- रमेहर ने लिखा, ‘मैं एबीवीपी को नकारती हूं क्योंकि वो भीड़ तंत्र और संविधान की तरफ से मिली मौलिक आजादी के खिलाफ है’।
👏👏👏👏👏👏 @virendersehwag 😂😂😂😂 https://t.co/IcxuewcPMP
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) February 26, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#actor Randeep Hooda tweet
#Delhi University
#ex cricketer Virender Sehwag
#Gurmehar Kaur
#India
#Kargil war martyr Captain Mandeep Singh's daughter
#ramjas collage
#Sehwag did tweet
#अभिनेता रणदीप हुड्डा ने किया ट्वीट
#करगिल लड़ाई में शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी
#गुरमेहर कौर
#दिल्ली विश्वविद्यालय
#पूर्व क्रिकेटर वीरेद्र सहवाग
#भारत
#रामजस कॉलेज
#सहवाग ने किया ट्वीट