दुनिया भर में आज वर्ल्ड अर्थ डे मनाया जा रहा है. इस खास दिन को मनाने का एक ही मकसद है, अपने ग्रह को सुरक्षित रखना और उसके संरक्षण को बढ़ावा देना. इस साल वर्ल्ड अर्थ डे की थीम है ‘ट्री फॉर द अर्थ’ यानी पृथ्वी के लिए पेड़.
गूगल डूडल के ज़रिएं मना रहा है वर्ल्ड अर्थ डे-
[ultimate_gallery id=”70931″]
- इस खास मौके पर गूगल भी अपने डूडल के ज़रिएं अर्थ डे मना रहा है.
- गूगल के एनिमेटेड डूडल में स्लाइड्स है.
- इसमें 12 स्लाइड है.
- इस स्लाइड्स में एक फॉक्स की कहानी दिखाई गई है.
- फॉक्स सपने में पृथ्वी पर प्रदूषित और जलवायु में परिवर्तन देखता है.
- वह सपना देख चौक जाता है.
- फॉक्स जगता है और पृथ्वी की बेहतरी के लिए छोटे-छोटे बदलाव लता है.
- फॉक्स की इस मुहीम में उसके दोस्त भी उसका साथ देते है.
- गूगल डूडल में पृथ्वी को सुरक्षित और उसका संरक्षण करने के टिप्स भी दिए हुए है.
दुनिया भर का एक-जुट प्रयास-
- अर्थ डे का मकसद धरती के संरक्षण करना है.
- इस दिन को आधुनिक पर्यावरण आन्दोलन की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है.
- धरती पर हो रहे जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण की बिगडती परिस्थिति पर पूरा विश्व चिंतित है.
- ऐसे में हम सब को अपने-अपने तरीकों से पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दे सकते है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें