याना रैतिगन इंग्लैंड की जाने मानी पहलवान हैं.पेशवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) के सिलसिले में भारत दौरे पर आई राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता याना ने चंडीगढ़ में स्वादिष्ट कढ़ाही पनीर बनाकर सबको चौंका दिया.
मुझे कुश्ती से जितना प्यार है उतना ही कुकिंग से भी है
- खाना बनाना और अपने करीबियों को खिलाने का बेहद शौक है इस खिलाडी को.
- इंग्लैंड के एक होटल में बतौर शेफ काम करती हैं याना.
- होटल में आने वाले भारतीय नागरिक याना के बनाई हुयी रेसेपी के हो जाते हैं कायल.
- खेल के साथ साथ शेफ के काम पर भी देती है पूरा ध्यान.
मुझे पता है भारतीय खाने में क्या पसंद करते हैं
- याना का मानना है भारतीय स्वाद की वो अच्छी परख रखती हैं.
- भारतीय लोगों क्या खाना अच्छा लगता है ये वो अच्छे से जानती हैं.
- डेढ घंटे के सफर के बाद होटल पहुंचती है और फिर शाम को होटल में ही स्ट्रैचिंग और एक्सरसाइज़ करती हैं.
- पिछले दिनों मुख्य शैफ बनने का मौका मिला था
- लेकिन उन्होंने यह पद इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि हेड शैफ को छुट्टियां नहीं मिलती.
- भारत में याना का ये रुतबा खेल खिलाड़ियों को भारत में उचाईयों पर लाएगा.
- पशिमी सभ्यता के साथ साथ भारतीय संस्कृति को महत्व देना कोई इनसे सीखे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें